ओसियां (जोधपुर). पंचायती राज चुनाव के तहत जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक की ओर से अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ओसियां पुलिस को सफलता हाथ लगी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी लक्ष्मीनारायण शर्मा और ओसियां पुलिस उप अधीक्षक दिनेश मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने टीम गठित कर वाहन चेकिंग के दौरान तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल RJ 43 SB 4629 को रूकवाकर तलाशी ली.
इस दौरान पुलिस ने बैग में रखे तीन किलो अवैध अफीम का दूध बरामद कर मोटरसाइकिल चालक आशीष उर्फ अशोक पुत्र जोधाराम को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपी आशीष ने अफीम कि सप्लाई कैलाश पुत्र हड़मानाराम, निवासी सांवरीज को करना बताया. जिस पर पुलिस ने सांवरीज गांव में दबिश देकर आरोपी कैलाश को भी दस्तयाब किया. साथ ही पुलिस ने वाहन को भी जब्त किया है.