राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लंबे समय से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो मोटरसाइकिल बरामद - जोधपुर न्यूज

जोधपुर की ओसियां पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

जोधपुर न्यूज, jhodpur news

By

Published : Sep 28, 2019, 1:36 AM IST

ओसियां (जोधपुर). ओसियां पुलिस ने लम्बे समय से फरार चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद की है. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.ओसियां पुलिस टीम ने चोरी के वांछित आरोपी को दस्तायब कर उसके कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.

ओसियां पुलिस ने चोरी के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार वांछित आरोपियों कि धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बीरबल उर्फ विक्रम निवासी सियारा को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस द्वारा गहन पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना क्षेत्र बिलाड़ा, जोधपुर शहर, जैतारण, ब्यावर एंव मेड़ता सिटी में मोटरसाइकिल चोरी कि वारदात करना स्वीकार किया है.

यह भी पढ़ें : BIG ACCIDENT: बस और बोलेरो में भीषण टक्कर...अब तक 16 लोगों की मौत, 10 घायल

पुलिस ने आरोपी को सिविल न्यायालय में पेश किया जहां से मजिस्ट्रेट ने उसे जेल भेजने के आदेश दिये हैं. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने इस कार्रवाई के लिये गठित पुलिस टीम में शामिल थानाधिकारी बाबूराम डेलू, हैड कांस्टेबल गोविंदराम, देवीलाल, कांस्टेबल मुकुनसिंह को पुरूष्कृत करने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details