ओसियां (जोधपुर). ओसियां पुलिस ने लम्बे समय से फरार चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद की है. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.ओसियां पुलिस टीम ने चोरी के वांछित आरोपी को दस्तायब कर उसके कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.
गौरतलब है कि जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार वांछित आरोपियों कि धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बीरबल उर्फ विक्रम निवासी सियारा को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस द्वारा गहन पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना क्षेत्र बिलाड़ा, जोधपुर शहर, जैतारण, ब्यावर एंव मेड़ता सिटी में मोटरसाइकिल चोरी कि वारदात करना स्वीकार किया है.