राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Redevelopment of Railway Stations : 500 करोड़ की लागत से होगा जोधपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास, PM मोदी ने किया शिलान्यास

जोधपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के कार्यों का प्रधानमंत्री ने रविवार को शिलान्यास किया. इसके तहत 500 करोड़ की लागत से स्टेशन का भव्य पुननिर्माण होगा.

Redevelopment of Jodhpur Railway Station
जोधपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास

By

Published : Aug 6, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 10:35 PM IST

जोधपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास

जोधपुर.पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के कार्यों का वर्चुअली शिलान्यास किया. इस मौके पर जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. इसी श्रृंखला में करीब 500 करोड़ की लागत से इस स्टेशन का भव्य पुनर्निर्माण होगा.

रेल बजट 14 गुना बढ़ा :केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से रेलवे के अपग्रेडेशन पर काम प्रारंभ हुआ. रुकी हुई परियोजनाओं, रेलवे का आधुनिकीकरण करना और यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा बढ़ाना मोदी सरकार का मुख्य उद्देश्य था. पिछले 9 साल के कालखंड में देश में रेलवे ने अभूतपूर्व प्रगति की है. रेल बजट 14 गुना बढ़ गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी हमेशा जोधपुर को प्राथमिकता दी है.

पढ़ें. Redevelopment Railway Stations : 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी, बोले- विपक्ष कर रहा 'नकारात्मक राजनीति'

कायम रहेगी ऐतिहासिक पहचान :शेखावत ने कहा कि अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत जोधपुर रेलवे स्टेशन की ऐतिहासिक पहचान कायम रखी जाएगी. साथ ही 20 करोड़ की लागत से फलोदी, 18 करोड़ की लागत से रामदेवरा को भी अपग्रेड किया जा रहा है. शेखावत ने प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री वैष्णव का जोधपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों की ओर से अभिनदंन कर आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वंदे भारत की सौगात के बाद जोधपुर के करीब 138 साल पुराने रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का सपना अब साकार हो रहा है.

एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा रेलवे स्टेशन :रेलवे स्टेशन का निर्माण करीब 138 साल पहले हुआ था. अब यह एयरपोर्ट की तर्ज पर भव्य और आधुनिक बनेगा. इसे बहुउद्देशीय और विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा. इसके पुनर्विकास कार्य के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. स्टेशन पर जोधपुर के नए मॉडल को रखा गया, जिसको देखने के लिए आमजन और भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आया. डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया और रेलवे में किए जा रहे विकास कार्यों और उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, भाजपा जोधपुर शहर अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, जोधपुर ग्रामीण के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 6, 2023, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details