राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मजदूरी करने गए थे माता-पिता, घर पर डेढ़ साल के मासूम की बाल्टी में गिरने से मौत - Baby Died

जोधपुर के देवनगर थाना इलाके में एक मासूम की पानी से भरी बाल्टी में गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है की शाम 4 बजे के करीब मासूम खेल रहा थी इसी दौरान वो पानी से भरी बाल्टी में गिर गया जिसकी दम घुटने से मौत हो गई.

Baby falling into bucket, Baby Died, बाल्टी में गिरा मासूम, मासूम की मौत
बाल्टी में गिरने से मासूम की मौत

By

Published : Nov 24, 2020, 7:41 AM IST

जोधपुर.जिले के देवनगर थाना क्षेत्र में एक गरीब मजदूर परिवार के नौनिहाल की सोमवार को पानी से भरी बाल्टी में गिरने से मौत हो गई.

देव नगर थाना पुलिस के अनुसार बांसवाड़ा जिला निवासी रामा मीणा अपनी पत्नी के साथ मजदूरी के लिए गया हुआ था. उसकी झोपड़ी पर उसकी 7 साल की बेटी और डेढ़ साल का बेटा था. शाम 4 बजे के करीब जब बेटी खेल रही थी, इसी दौरान उसका बेटा पानी से भरी बाल्टी में औंधे मुंह गिर गया. जिसका किसी को पता नहीं चला. बाद में बच्ची को पता चला और जब तक वो पहुंचती तब तक बालक की मौत हो गई थी.

बाल्टी में गिरने से मासूम की मौत

यह भी पढ़ेंःबिना मास्क पहने बिंदोरी निकाल रहे दूल्हे का घोड़ी पर ही कट गया चालान

पड़ोसियों ने इसकी सूचना रामा और उसकी पत्नी दी जिसके तुरंत बाद वो वापस घर आए. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर बच्चे का शव बिना पोस्टमार्टम के परिजनों के आग्रह पर उन्हें देर शाम सौंप दिया.

बता दें, परिवार मजदूरी कर अपना गुजर-बसर कर रहा था. ऐसे में उनके पास इतनी राशि भी नहीं थी कि वह एंबुलेंस से अपने बेटे का शव ले जा सके. इस पर पुलिस के सहयोग से सुदर्शन सेवा समिति ने अपनई एंबुलेंस निशुल्क भेजकर परिवार को बांसवाड़ा भेजा जिससे कि पैतृक स्थल पर अंतिम संस्कार हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details