राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नर्सिंग ऑफिसर नियमित भर्ती 2023 का मामला: हाईकोर्ट ने नियुक्तियों पर लगाई रोक - राजस्थान हाईकोर्ट

चिकित्सा विभाग की नर्सिंग ऑफिसर नियमित भर्ती 2023 के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट नियुक्तियों पर रोक लगा दी है. मामले की अगली सुनवाई 4 नवंबर को होगी.

HC bans appointments of Nursing officer Bharti
नर्सिंग ऑफिसर नियमित भर्ती 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 19, 2023, 11:30 PM IST

जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट जस्टिस अरूण भंसाली ने अग्रिम आदेशों तक अंतिम योग्यता सूची के आधार पर नर्सिंग अधिकारी के पद पर नियुक्तियां रोकने के आदेश दिए हैं. एकलपीठ में याचिकाकर्ता जितेन्द्र छंगाणी की ओर से अधिवक्ता सुनील पुरोहित ने कहा कि याचिकाकर्ता ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए 5 मई, 2023 को जारी विज्ञप्ति के अनुसरण में आवेदन किया था. आवेदन में समक्ष प्राधिकारी की ओर से जारी अनुभव प्रमाण पत्र में कॉलम संख्या 8 नहीं था.

उन्होंने कहा कि निर्धारित प्रपत्र में अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं करने में याचिकाकर्ता की कोई गलती नहीं है. कॉलम संख्या 8 कोविड-19 प्रकोप के दौरान काम करने वाले अभ्यर्थियों को बोनस अंक प्रदान करने से सम्बंधित है. त्रुटिपूर्ण प्रमाण पत्र जारी करने से ना केवल याचिकाकर्ता बोनस अंक का दावा करने से वंचित रह गया बल्कि पात्रता से भी वंचित कर दिया गया. राज्य सरकार की ओर से एएजी करणसिंह राजपुरोहित ने कहा कि यदि याचिकाकर्ता को कोई छूट दी जाती है, तो यह कई अन्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा. जिनकी पात्रता समान कारण से खारिज कर दी गई और उन्होंने कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाया.

पढ़ें:REET Paper Leak Case: हाईकोर्ट का रीट लेवल वन की नियुक्तियों पर रोक लगाने से इनकार, कहा-नियुक्तियां रहेंगी याचिका के निर्णयाधीन

एकलपीठ ने कहा कि राज्य सरकार के जवाब से स्पष्ट है कि अनुभव प्रमाण पत्र देने में अधिकारियों की असंगत गलती के लिए मेधावी अभ्यर्थियों की पात्रता को अस्वीकार किया जा रहा है. कोर्ट ने अगले आदेश तक अंतिम योग्यता सूची के आधार पर नियुक्तियां देने से रोक दिया है. साथ ही सरकार को उन मामलों की सूची पेश करने को कहा है जहां अभ्यर्थी को केवल अनुभव प्रमाण पत्र में कॉलम 8 गायब होने के कारण बोनस अंक से वंचित कर दिया गया था.

पढ़ें:राजस्थान हाइकोर्ट ने विशेष शिक्षक भर्ती की नियुक्तियों पर लगी रोक को किया खारिज

गौरतलब है कि चिकित्सा विभाग ने नर्सिंग ऑफिसर नियमित भर्ती 2023 को लेकर 5 मई, 2023 को 6981 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी. जिसमें अब अंतिम सूची तैयार कर नियुक्तियां देने की तैयारी थी, लेकिन अब हाईकोर्ट की रोक के चलते अगले आदेश तक नियुक्तियां नहीं हो पाएंगी. वहीं मामले में अगली सुनवाई 4 नवम्बर को रखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details