राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर : बालेसर में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या...परिजनों ने किया अस्पताल के बाहर प्रदर्शन - crime

जोधपुर के बालेसर इलाके के एक गांव में तीन-चार बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक पर चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

murder, murder of youth, jodhpur murder, crime, crime news,

By

Published : Aug 1, 2019, 3:12 PM IST

बालेसर (जोधपुर).जिले के बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के दुर्गावता गांव में तीन-चार बदमाशों ने मिलकर एक बाइक सवार युवक पर चाकुओं से हमला बोल कर हत्या कर दी. मृतक का शव बालेसर अस्पताल में रखा गया है. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है

युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

बालेसर के दुर्गावता गांव निवासी बजरंग दास बुधवार को अपनी मोटरसाइकिल लेकर बालेसर जा रहा था कि इस दौरान मोड़ पर उसका सामना तीन-चार बदमाशों से हुआ. बदमाश युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो गए.

पढ़ें:#NMC बिल: सीकर में डॉक्टर्स ने किया कार्य बहिष्कार, तड़पते रहे मरीज

रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए तो देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई तो बालेसर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस की ओर से चैक किए गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पढ़ें: डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने लगाया जनता दरबार...लोगों की उमड़ी भीड़...मौके पर ही कई समस्याओं का किया निस्तारण

पुलिस ने मृतक का शव बालेसर अस्पताल में रखवाया है. वहीं सैकड़ों की तादाद में परिजन और इलाके के लोग बालेसर अस्पताल के आगे एकत्रित हो गए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. वहीं बताया जा रहा है कि इस मामले में एक आरोपी ने पुलिस थाने में जाकर सरेंडर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details