बालेसर (जोधपुर). जिले की ग्राम पंचायत केरू में पिछले चार-पाचं दिनों से एक लंगूर का आतंक इस कदर फैल रहा है कि गांव में दशहत का माहौल बना हुआ है. लंगूर ने पिछले चार–पांच दिनो में बच्चों सहित पांच से छह लोगों को काट लिया. आतंकी लंगूर को पकड़ने जोधपुर से वन विभाग की टीम आई लेकिन वो भी लंगूर को पकड़ने में नाकाम रही. लंगूर के डर से गांव वाले घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं
केरू गांव के ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत केरू में चार–पांच दिनों से एक लंगूर आ रहा हैं. जो कि घर के पास एवं अंदर खेल रहे बच्चो और युवाओं के ऊपर अचानक हमला करता हैं. घरो में घुसकर काटने के साथ कपड़े और घरों के सामान बाहर फेंक देता हैं. इस लंगूर ने गांव के युवा प्रेमाराम बाड़ेटा, कुभांराम देपण, छोटे बच्चे युवराज ,अशोक और हंसिका के मुंह,नाक, और हाथों और पैरों में काट लिया.