जोधपुर.शहर की रातानाडा थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा मामले जोधपुर शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. खास बात यह है कि यह चोर इसलिए वारदातें करता था कि चोरी के रुपए से मुंबई जाकर हीरो बन जाए. इसके लिए लगातार 4 साल से चोरी कर रहा था.
इस चोर को रातानाडा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चेहरा पहचान कर गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार हाल ही में रात राणा क्षेत्र में अंकित सोनी के घर लाखों रुपए की चोरी हुई थी. पड़ताल में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो चेहरा सामने आया मोहित कंसारा का. जिसे बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पढे़ंःजयपुर: एसओजी के हत्थे चढ़े 2 शातिर तस्कर, 690 ग्राम स्मैक बरामद
पूछताछ में मोहित ने पुलिस को बताया कि वह हीरो बनना चाहता है इसलिए चोरियां करता है. जितना पैसा इकट्ठा होता वह उसे समेट कर मुंबई चला जाता. वहां राज सिंघानियां के नाम से रहता था और लोगों को यह बतता था उसके पिता दुबई में डॉक्टर हैं. वहां ऐश मौज से रहता था.