राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः पुलिस ने खेत में दबिश देकर अफीम के 355 पौधे नष्ट किए - ossian plice

मथानिया पुलिस ने बुधवार को रिनिया गांव में दबिश देते हुए अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्याज कि फसल के बीच अवैध रूप से खड़े अफीम के 355 पौधे जब्त कर किए हैं.

मथानिया पुलिस, ossian news, jodhpur news
मथानिया पुलिस कि बड़ी कामयाबी

By

Published : Feb 20, 2020, 4:52 AM IST

ओसियां (जोधपुर). मथानिया पुलिस ने बुधवार को रिनिया गांव में दबिश देते हुए अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि, रिनिया गांव में हीराराम नाम का शख्स अवैध अफीम की खेती कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठीत कर रिनिया गांव में दबिश देने पहुंच गई.

मथानिया पुलिस कि बड़ी कामयाबी

पुलिस ने जब दबिश दी तो पता चला की हीराराम ने प्याज की खेती के बीच अफीम के पौधे लगाए हुए हैं. पुलिस ने प्याज कि फसल के बीच अवैध रूप से खड़े अफीम के 355 पौधे जब्त कर लिए हैं. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, और आरोपी से पुछताछ करने में जुटी है.

पढ़ें.सांसद किरोड़ी मजदूरों और बेरोजगार युवाओं संग विधानसभा भवन घेराव की किए कोशिश, कहा- आगे लाठियां चलेंगी

वहीं पुलिस टीम में शामिल थानाधिकारी गोतम डोटासरा, सहायक थानाधिकारी राजूराम, हैड कांस्टेबल शेरसिंह, भजनलाल विश्नोई, मदनसिंह राजपुरोहित और महिला कांस्टेबल रेखा को जिला पुलिस अधीक्षक ने पुरूष्कृत करने कि घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details