ओसियां (जोधपुर). मथानिया पुलिस ने बुधवार को रिनिया गांव में दबिश देते हुए अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि, रिनिया गांव में हीराराम नाम का शख्स अवैध अफीम की खेती कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठीत कर रिनिया गांव में दबिश देने पहुंच गई.
पुलिस ने जब दबिश दी तो पता चला की हीराराम ने प्याज की खेती के बीच अफीम के पौधे लगाए हुए हैं. पुलिस ने प्याज कि फसल के बीच अवैध रूप से खड़े अफीम के 355 पौधे जब्त कर लिए हैं. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, और आरोपी से पुछताछ करने में जुटी है.