राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जाेधपुर: शौर्य चक्र विजेता शहीद गंगाराम चौधरी का मनाया गया 27वां शहादत दिवस

बालेसर के पंचायत ढांढणिया के शौर्य चक्र विजेता शहीद सुबेदार गंगाराम चौधरी के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें शहीद के परिवार को सम्मानित किया गया. साथ ही उनकी याद में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.

शहीद गंगाराम चौधरी, Shaurya Chakra winner marttyr Gangaram Chaudhary
शहीद गंगाराम चौधरी का मनाया गया शहादत दिवस

By

Published : Aug 23, 2020, 8:59 AM IST

बालेसर (जोधपुर). बालेसर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढांढणिया के 5 महार रेजीमेंट के शौर्य चक्र विजेता अमर शहीद सुबेदार गंगाराम चौधरी के 27वें शहादत दिवस पर श्रदांजली सभा का आयोजन किया गया. इसके साथ ही रक्तदान शिविर और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

शहीद गंगाराम चौधरी का मनाया गया शहादत दिवस

ग्राम पंचायत ढांढणिया के निवासी शौर्य च्रक्र विजेता सुबेदार गंगाराम चौधरी ने 22 अगस्त 1994 को अफ्रीकी देश सोमालिया में उपद्रवियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी. उनके शहीद दिवस पर शनिवार को सुबह सवा नौ बजे NH 125 पर ढांढणिया गांव के मुख्य बस स्टेशन पर स्थित शहीद स्मारक पर शहीद की वीरांगना गोगी देवी, शहीद पुत्र नराराम सांई, भाई मूलाराम सांई, ढांढणिया भायला सरपंच हुकमाराम चौधरी, ढांढणिया सांसण, सरपंच गुड्डी देवी और अमर शहीद सेवा समिति जोधपुर के प्रतिनिधियों सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें.जोधपुर: हथियार तस्कर को पकड़ना पड़ा भारी, डांगियावास थाने के 24 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

शहीदी दिवस आयोजन समिति की तरफ से शहीद परिवार और पधारे हुए तमाम मेहमानों का स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया गया. अमर शहीद सेवा समिति जोधपुर के सदस्य राजेंद्र डांगी की तरफ से स्मृति चिन्ह और दुपट्टा पहनाकर शहीद परिवार का सम्मान किया गया. इस दौरान शहीद की स्मृति में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें 31 यूनिट रक्त का दान युवाओं ने किया. वहीं इस मौके वॉलीबाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं का सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details