जोधपुर. शहर के उदयमंदिर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि युवक ने पीड़िता के साथ के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को दस्तयाब कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.
उदयमंदिर थानाधिकारी प्रेमदान के अनुसार सिरोही जिला निवासी विवाहिता की जोधपुर निवासी युवक प्रिंस व्यास के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच बातचीत होती थी. नए साल के पहले दिन विवाहिता जोधपुर आई थी. उसे रेलवे स्टेशन के पास होटल में ठहराया था. जहां युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. अगले दिन युवक वहां से चला गया. महिला ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, तो उसने फोन नहीं उठाया. मैसेज का जवाब भी नहीं दिया. बाद में युवक ने उसके आपतिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए. इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने युवक की पड़ताल कर उसे दस्तयाब किया है.