राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Minister Subhash Garg in Jodhpur : मदरसा पैराटीचर्स ने मंत्री को सुनाई खरी-खरी..नियमित करने को लेकर निकाली 'भड़ास'

मंत्री सुभाष गर्ग जोधपुर में (Minister Subhash Garg in Jodhpur) पैराटीचर्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा. पैरा टीचर्स ने मंत्रीजी को खरी-खरी सुना (Madarsa Parateachers met Minister Subhash Garg) दी. कहा कि हम लगातार नियमित करने की मांग (Madarsa parateachers demanded regularization) कर रहे हैं लेकिन सरकार सुन नहीं रही है. हम वोट अशोक गहलोत को देते हैं और वैभव गहलोत सुनकर भी निकल जाते हैं.

मंत्री सुभाष गर्ग
मंत्री सुभाष गर्ग

By

Published : Dec 7, 2021, 1:20 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 10:52 PM IST

जोधपुर. प्रदेश में लंबे समय से अपने नियमितीकरण को लेकर आंदोलनरत मदरसा पैराटीचर्स ने जोधपुर जिले के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री को सुभाष गर्ग को ( Madarsa Parateachers angry with Minister Subhash Garg) खरी-खरी सुना दी.

जोधुपर दौरे (Minister Subhash Garg in Jodhpur) पर जब मंत्री सुभाष गर्ग एक मीटिंग के लिए जा रहे थे तो पैराटीचर्स मंत्री के सामने आ गए. वे नियमित करने की मांग करने लगे. मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि आप अपने विधायकों से बात कीजिए. वैभव गहलोत से बात कीजिए.

अनसुना करते हैं वैभव गहलोत

मंत्री सुभाष गर्ग की इस नसीहत को सुनकर पैराटीचर्स के सब्र का बांध टूट गया. पैराटीचर्स का आरोप था कि वैभव गहलोत उन्हें अनुसना कर के​ निकल जाते हैं. जबकि हम सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में अशोक गहलोत को वोट देते आए हैं. इस पर मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि कोई बात नहीं, मैं अप लोगों की बात को आगे पहुंचाने में मदद करुंगा. इसके बाद मंत्री सुभाष गर्ग ज्ञापन लेकर निकल गए.

कांग्रेस की रैली से नहीं फैलेगा कोरोना

मंत्री सुभाष गर्ग ने कांग्रेस की 12 दिसंबर को जयपुर में महंगाई हटाओ रैली (Congress Mehangai Hatao Rally In Jaipur) को लेकर कहा कि रैली से कोराना फैलने की आशंका नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच पश्चिम बंगाल में चुनाव हुए थे. जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि हम सभी कोरोना प्रोटोकॉल (Minister Subhash garg on Corona Protocol) के साथ कार्यक्रम करेंगे.

मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है. अगर कोई नौबत आएगी तो हम उसे फेस करेंगे. हमने पहले भी हालात देखें है और मुकाबला किया है. ऐसे में किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. प्रदेश में रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल (Minister Subhash Garg statement on Resident Doctors Strike) पर मंत्री गर्ग ने कहा कि यह राज्य सरकार की नहीं केंद्र सरकार की विफलता है.

पढ़ें- Congress Mehangai Hatao Rally In Jaipur: Feedback ले तैयारियों का जायजा लेंगे अजय माकन

मंत्री गर्ग ने कहा कि अगर समय पर नीट पीजी की काउंसलिंग हो जाती तो यह नौबत नहीं आती. केंद्र सरकार बेरोजगारी बढ़ा रही है. आईआईटी, रेलवे सहित अन्य संस्थानों में बड़ी संख्या में पद खाली है. केंद्र सरकार ने 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था.

Last Updated : Dec 7, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details