राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांवा री सरकार: शुक्रवार को निकाली जाएगी लूणी और धवा पंचायत समिति के लिए लॉटरी - Jodhpur news

जोधपुर कलेक्टर ने पंचायत समिति लूणी और नवसृजित पंचायत समिति धवा में सरपंच पद की लॉटरी यथावत रखते हुए आरक्षण प्रभावित वार्ड पंचों वाली ग्राम पंचायतों में वार्ड पंचों की लॉटरी को लेकर आदेश जारी किया. जिसमें 31 जनवरी को वार्ड पंचों की प्रभावित ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली जाएगी.

Jodhpur Panchayat Committee, जोधपुर पंचायत समिति
लूणी और धवा पंचायत समिति के लिए लॉटरी

By

Published : Jan 29, 2020, 1:58 PM IST

जोधपुर. मंगलवार को जोधपुर जिला कलेक्टर की ओर से लॉटरी को लेकर जारी आदेश के बाद क्षेत्र में चुनावी चर्चा का बाजार गरम हो गया है. कलेक्टर ने पंचायत समिति लूणी और नवसृजित पंचायत समिति धवा में सरपंच पद की लॉटरी यथावत रखते हुए आरक्षण प्रभावित वार्ड पंचों वाली ग्राम पंचायतों में वार्ड पंचों की लॉटरी को लेकर आदेश जारी किया. जिसमें उपखंड कार्यालय लूणी में उपखंड अधिकारी की ओर से 31 जनवरी को वार्ड पंचों की प्रभावित ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली जाएगी.

लूणी और धवा पंचायत समिति के लिए लॉटरी

वहीं पंचायत समिति सदस्य को लेकर हाईकोर्ट में स्टे के कारण पूर्व में लॉटरी नहीं निकाली गई थी, ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट की ओर से निस्तारण के बाद दिए गए आदेशों पर 3 फरवरी को जिला कलेक्टर कार्यालय में पंचायत समिति सदस्यों के आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगी. जिसमें पंचायत समिति धवा और लूणी के पंचायत समिति सदस्यों की लॉटरी होगी. पंचायत समिति लूणी की खाराबेरा पुरोहितान और धींगाना की वार्ड पंचों की पुनः लॉटरी निकाली जाएगी. जिसमें नवसृजित धवा ग्राम पंचायत में जानादेसर और हिंगोला की वार्ड पंचों की लॉटरी निकाली की जाएगी.

पढ़ें- LIVE: सरपंच-पंच चुनाव के लिए मतदान जारी, पल-पल की अपडेट...

विकास अधिकारी मोहनलाल चौधरी ने बताया, कि सरकार के आदेशानुसार पुनः लॉटरी निकालने की प्रक्रिया को लेकर आदेश दिए गए हैं. साथ ही सरकार ने लॉटरी को लेकर अधिकारियों को निर्देश भेजने के लिए प्रस्ताव किया गया है. इसी के साथ ही उन्होंने बताया, कि 3 फरवरी को कलेक्टर सभागार में लूणी उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार की अध्यक्षता में लॉटरी निकाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details