राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में स्टोर कर्मचारी से 10 लाख की लूट, नहीं लगा लुटेरों का सुराग - jodhpur me loot

जोधपुर में सोमवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने एक निजी कंपनी के कर्मचारी को घायल कर दस लाख रूपए लूट लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

जोधपुर में स्टोर कर्मचारी से 10 लाख की लूट
जोधपुर में स्टोर कर्मचारी से 10 लाख की लूट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2024, 11:00 PM IST

जोधपुर.रातानाडा थाना क्षेत्र में सोमवार को दिन दहाड़े बदमाश एक निजी कंपनी कर्मचारी को घायल कर दस लाख रूपए लूट लिए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी की इस दौरान एक बोलेरो गाड़ी पकड़ी और उसमें बैठे संदिग्ध से पूछताछ हुई लेकिन लूट से उसका कोई संबंध नहीं निकला. पुलिस की टीमें देर रात तक लुटेरों की तलाश में जुटी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली.

थानाधिकारी नरेश मीना के अनुसार शहर के फ्रेश एंड ग्रीन स्टोर का कैश कलेक्शन करने वाले कर्मचारी पुखराज विश्नोई सरदारपुरा, शास्त्री नगर और आखलीया चौराहा के पास स्थित स्टोर का कलेक्शन लेकर बैंक में रुपए जमा करवाने के लिए बाइक पर जा रहा था. करीब 11 से 12 बजे के बीच रेलवे स्टेडियम के पास गुजरते समय पीछे से आई एक बोलेरो ने मोटरसाइकिल सवार पुखराज को टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गया. बाइक सवार के नीचे गिरने के बाद बदमाशों ने युवक पर सरियों से हमला कर दिया. हेलमेट होने की वजह से उसके सिर पर ज्यादा चोट नहीं आई है. बदमाशों ने पुखराज पर हमला किया और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले. पुखराज ने इसकी सूचना अपने मालिक को दी. कुछ देर में पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई, लेकिन लुटेरों की कोई सुराग नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें-जयपुर में दिनदहाड़े लूट मामले में पुलिस को कामयाबी, तीन आरोपी गिरफ्तार

नाकाबंदी में मिला जालोर का वांछित :लूट की सूचना के बाद पुलिस ने शहर भर में नाकाबंदी करवाई. इस बीच भगत की कोठी क्षेत्र में एक बोलेरो कैंपर पकड़ी गई. जिसमें जालोर के आहोर थाने का एक वांछित आरोपी बैठा था, लेकिन जब उसे पुलिस ने हिरासत में पूछताछ की तो मायूसी हाथ लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details