जोधपुर.भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत अपने परिवार के साथ करीब सुबह 7.20 पर मोहनपुरा पुलिया स्थित न्यू गवर्नमेंट स्कूल में बने मतदान केंद्र पर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग किया. शेखावत ने कहा कि यह राष्ट्रवाद वर्सेस वंशवाद का चुनाव है और इस बार जनता अपना मन बना चुकी है.
भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने परिवार सहित किया मतदान, बोले- इस बार जनता अपना मन बना चुकी है...
जोधपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया.
भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने परिवार सहित किया मतदान
वहीं गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह मेहनत 23 दिन की नहीं है 2014 में चुनाव जीतने के बाद से ही मैं जनता के बीच जा रहा हूं और मेहनत कर रहा हूं. आतंकवाद को लेकर शेखावत ने कहा कि बीजेपी आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेन्स है.
आतंकवादी जब तक खत्म नहीं होगा तब तक भारत का आतंकवाद के प्रति युद्ध जारी रहेगा. साथ ही शेखावत ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष आतंकवादियों की जमानत को सहूलियत देता है और विपक्ष ने राष्ट्रद्रोह का कानून तक समाप्त कर दिया है.