फलोदी(जोधपुर).जिले की लोहावट थाना पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. बुधवार को पुलिस ने अवैध हथियार पिस्टल को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ जोधपुर के विभिन्न पुलिस थानों में अवैध हथियार और मारपीट के मामले दर्ज हैं.
पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में 659 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 22,063
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण के सभी थानाधिकारियों को अवैध हथियार रखने वाले और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में फलाेदी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के सुपरविजन और सर्किल ऑफिसर पारस साेनी के दिशा-निर्देशन में लाेहावट थानाधिकारी इमरान खान और पुलिस टीम ने 8 जुलाई की रात सूचना के आधार पर सुनियोजित तरीके से लगातार निगरानी रखते हुए रात्री गश्त के दौरान आराेपी हड़मानराम उर्फ हनु जाखड़ (पुत्र-राणाराम, जाति-जाट, उम्र-20 साल निवासी-जाटावास लोहावट) को गिरफ्तार किया है. उसके पास से अवैध हथियार पिस्टल को बरामद किया गया है.
पढ़ें:Special: 2 एलिवेटेड और 4 आरओबी पर कोरोना की मार, लॉकडाउन के बाद नहीं मिल रहे स्किल्ड लेबर
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी हड़मानराम उर्फ हनु जाखड़ के खिलाफ जोधपुर ग्रामीण और आयुक्तालय जोधपुर के विभिन्न पुलिस थानों में अवैध हथियार और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं. आरोपी ओसियां पुलिस थाना के अवैध हथियार प्रकरण में भी वांछित है.