भोपालगढ़ (जोधपुर).क्षेत्र में टिड्डियों के दल ने एक बार फिर हमला कर दिया है. बीते 48 घंटे से टिड्डियों के एक दल ने क्षेत्र में डेरा जमा रखा है. हजारों की संख्या में टिड्डियां एक जगह से दूसरी जगह भ्रमण कर रही हैं. ये टिड्डियां ना सिर्फ फसलों को नुकसान पहुंचा रही हैं, बल्कि पेड़ पौधों को भी खराब कर रही हैं. टिड्डियों की वजह से लोग बेहद परेशान नजर आ रहे हैं और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
क्षेत्र के खारिया खंगार, रजलानी, छापला के साथ जिले की सीमा बनाते हुए गांव रामनगर, शिव, टालनपुर, टूंकलिया, डूकियों की ढाणी, सेंवरो की ढाणी, कड़वासरो की ढाणी, सांगवो की ढाणी, हरसोलाव में भारी मात्रा में टिड्डियों ने अपना डेरा डाल रखा है.
पढ़ेंःनागौर: बारिश शुरू होते ही मिलने लगे टिड्डियों के अंडे
किसान और टिड्डी दल विभाग नियंत्रण में लगे हुए हैं, लेकिन टिड्डियां नियंत्रण से बाहर होती दिखाई दे रही है. वहीं विभाग द्वारा एक टिड्डी दल को मारा जाता है, तब तक दूसरा दल आ जाता है. किसानों ने बताया कि पिछले 48 घंटों से ज्यादा समय से टिड्डियों को उड़ाने का प्रयास कर रहे है, लेकिन टिड्डियां नियंत्रण से बाहर होती दिखाई दे रही हैं.
किसान भूखे प्यासे खेतों में बैठे हैं. पहले तो क्षेत्र में समय पर बारिश नहीं हुई, जब बारिश हुई तब टिड्डियों का कहर आ पड़ा. जिससे किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है. किसानों के ऊपर दोहरी मार पड़ रही है.
पढ़ेंःक्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जांच के आदेश
कपास की फसल को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है. इस समय किसानों को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. रामनगर से रामकुवार कस्वा ने बताया कि टिड्डियों के डर से खेतों में ही बैठे हैं. किसान और विभाग द्वारा लगातार टीडी नियंत्रण करने में लगे हुए हैं, लेकिन टिड्डियां भारी मात्रा में होने के कारण नियंत्रण से बाहर हो रही है.