ओसियां (जोधपुर).जिले के ओसियां में किसानों ने 23 अगस्त को क्षेत्र में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. इस संबंध में पूर्व विधायक भैरोराम सियोल की ओर से गांव-गांव और ढाणी-ढाणी जाकर किसानों से जनसंपर्क किया जा रहा है. वहीं, एसडीएम रतनला नेगर ने कोरोना गाइडलाइन का हवाला देकर पूर्व विधायक की जनसभाओं को रोकने के लिए पुलिस को निर्देशित किया था, लेकिन उसके बाद भी जनसंपर्क अभियान जारी है.
SDM की रोक के बाद भी पूर्व विधायक का जनसभा जारी रविवार को जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत मांडियाई खुर्द, मांडियाई कला, गोपासरिया, तिंवरी और मथानिया में पूर्व विधायक ने किसानों की बैठकें ली. किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है. राज्य सरकार किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार में स्वीकृत विकास कार्य ठप पड़े हैं.
पढ़ें-'मां' पर कोई एक बेटा कब्जा करेगा तो यहीहाल होगा : विधायक हेमाराम
सियोल ने कहा कि ग्राम पंचायतों में जनता जल योजना के सभी नलकूप बंद पड़े हैं. पंप चालकों को भुगतान नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को ओसियां में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दिन क्षेत्र के किसान और आमजन सड़कों पर उतरेंगे.
जनसंवाद के दौरान आमजन ने सियोल के समक्ष विद्युत विभाग की ओर से की जा रही ताबड़तोड़ विजिलेंस और क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों की घटनाओं को लेकर को रोष जताते हुए नाराजगी जाहिर की. सियोल ने सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया.
एसडीएम ने थानाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
ओसियां एसडीएम रतनलाल रेगर ने बताया कि कोरोना काल में पूर्व विधायक की ओर से ओसियां विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क एवं जनसभा करने की सूचना मिलने पर संबंधित क्षेत्र के थाना अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश पूर्व में दिए गए थे. उन्होंने बताया कि इसके बाद भी पूर्व विधायक की ओर से जनसभा की जा रही है. मामले को लेकर संबंधित थाना अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है, इसके बाद कोताही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.