राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: बालेसर में महंत गोकुलगिरी जी महाराज का देवलोक गमन, बैकुंठ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब - महंत की बैकुंठ यात्रा

जोधपुर में बुधवार को बाड़ी का थान महंत श्री श्री 1008 गोकुलगिरी जी महाराज ब्रह्मलीन हो गए. उनके अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और बैकुंठ यात्रा में शामिल हुए. राता भाखर पहाड़ी पर उनको समाधि दी गई.

Balesar Jodhpur News, महंत गोकुलगिरी जी महाराज,  बैकुंठ यात्रा
जोधपुर में महंत गोकुलगिरी जी महाराज की बैकुंठ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

By

Published : Jan 14, 2021, 7:56 AM IST

बालेसर (जोधपुर).जिले के बालेसर कस्बे के बाड़ी का थान चामुण्डा माता मंदिर के महंत श्री श्री 1008 गोकुल गिरी जी महाराज के ब्रहमलीन होने से शेरगढ़ और बालेसर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. उनके देवलोक गमन की खबर सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से जल्द ही पूरे क्षेत्र में पहुंचने पर बालेसर, शेरगढ, सेखाला, चामु सहित आस-पास के सभी गांवों तक पहुंची, जिसके बाद हजारों की संख्या में श्रदालु बाड़ी का थान मंदिर पहुंचे.

जोधपुर में महंत गोकुलगिरी जी महाराज की बैकुंठ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

पढ़ें:प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से पांच सालों में किसानों को बांटे गए 90 हजार करोड़ रुपए: कैलाश चौधरी

वहीं, परेऊ मठ के मठाधीक्ष ओमकार भारती, शेरगठ मठ के शिवगिरी जी, बलवीरगिरी महाराज, राताभाखर महंत मूलगिरी जी महाराज, संतदास जी महाराज और खेतगिरी सहित आसपास के सभी मंदिरों के पूजारी एवं मठाधीक्ष बाड़ी का थान मंदिर पहुंचे, जहां पर संत परम्पराओं के अनुसार बैकुंठ यात्रा की आवश्यक रस्में पूरी की गईं. इसके बाद खुली गाड़ी में बाड़ी का थान मंदिर से रवाना होकर राता भाखर पहाड़ी पर स्थित गुरू जलंधरनाथ मंदिर पहुंचे, जहां पर पूर्ण विधि-विधान के साथ उनको समाधी दी गई.

पढ़ें:Special: फिर लौटेगी स्कूल-कॉलेजों की रौनक...कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ पठन-पाठन होगी बड़ी चुनौती

5 किलोमीटर लंबी बैकुंठ यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग

कस्बे के बाड़ी का थान चामुण्डा माता मंदिर से पिकअप गाड़ी के ऊपर फूल-मालाओं से लकड़ी की बैकुंठी सजाकर सैकड़ों वाहन चले. साथ ही हजारों की संख्या में लोग पैदल, ट्रैक्टरों में बैठे हुए और भगवान के भजन गाते हुए बाड़ी का थान मंदिर से राताभाखर पहाड़ी पर पहुंचे. बाड़ी का थान मंदिर से राताभाखर पहाड़ी तक जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान बैकुंठ यात्रा देखने के लिए कस्बे के छपरा से लेकर बस स्टेशन और पुलिस घुमटी तक सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या महिलाएं और पुरूष महंत गोकुलगिरी महाराज के अंतिम दर्शन करने पहुंचे. नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुऐ बैकुंठ यात्रा पर फूल और गुलाल का छिड़काव किया गया. वहीं, क्षेत्र में शोक की लहर चलते बाजार बंद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details