ओसियां (जोधपुर).ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने शनिवार को क्षेत्र में जनसुनवाई की. विधायक ने आमजन की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए. जनसुनवाई में ओसियां और तिंवरी क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे. सभी ने अपनी समस्याएं विधायक को बताईं. जिसके बाद विधायक ने उनका समाधान किया. सभी ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान भी विधायक ने ओसियां क्षेत्र कि सभी पंचायतों का दौरा किया. ताकि किसी भी गरीब, असहाय और दिहाड़ी मजदूर वर्ग को किसी भी प्रकार से किसी समस्या का सामना ना करना पड़े. जनसुनवाई के दौरान विधायक ने सभी ग्रामीणों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी सलाह दी.
वहीं ओसियां विधायक मदेरणा ने क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय में सोमवार से हर दिन काम के दौरान जनता की समस्याओं को सुनने के लिए समय निकालेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जनता की समस्याओं के हाथों हाथ निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.