राजस्थान

rajasthan

जोधपुर: CBSE दसवीं की परीक्षा में कृतिका डूडी ने हासिल किए 97 फीसदी अंक

By

Published : Jul 17, 2020, 3:59 AM IST

Updated : Jul 17, 2020, 5:46 AM IST

CBSE-बोर्ड दसवीं की परीक्षा में कृतिका डूडी ने 97 फीसदी अंकों के साथ जोधपुर के भोपालगढ़ में प्रथम स्थान हासिल किया है. डूडी नगर की रहने वाली कृतिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के निदेशक, शिक्षकों और अपने माता-पिता को दिया है.

Bhopalgarh Jodhpur News, कृतिका डूडी
भोपालगढ़ के डूडी नगर की कृतिका डूडी ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में हासिल किया 97 फीसदी अंक

भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले केभोपालगढ़ के डूडी नगर की रहने वाली कृतिका डूडी ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 97 फीसदी अंक हासिल किया है. कृतिका डूडी का अपने स्कूल और क्षेत्र में प्रथम स्थान है. ऐसे में गांव में जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने उनका मुंह मीठा करवाकर बधाई दी. कृतिका डूडी गेनाराम की ढाणी के समाजसेवी रामदयाल डूडी की पुत्री हैं.

पढ़ें:विधानसभा स्पीकर के नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे सचिन पायलट, कल होगी याचिका पर सुनवाई

कृतिका डूडी ने अपने गांव के सभी बच्चों से अपील की है कि शिक्षा के क्षेत्र में हमें हमेशा आगे रहना है और हमें पढ़ाई के लिए एक निश्चित लक्ष्य बनाकर हमेशा उसके प्रति समर्पित रहकर लगातार प्रयत्न करना चाहिए. हम साल भर विद्यालय में पढ़ाए गए पूरे पाठ्यक्रम को लगातार रिवाइज कर अपनी-अपनी कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करें, जिससे भविष्य में हमें शिक्षा के क्षेत्र में कोई पीछे ना कर सके.

पढ़ें:राजस्थान के सियासी संकट के बीच ईटीवी भारत ने की विशेषज्ञों से साथ चर्चा

इस दौरान कृतिका डूडी ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की बात कहते हुए हर माता-पिता से अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने की अपील की. साथ ही कृतिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के निदेशक, शिक्षकों, माता-पिता और परिवारजनों को दिया.

Last Updated : Jul 17, 2020, 5:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details