लूणी (जोधपुर). जोधपुर नगर निगम दक्षिण की ओर से शनिवार को पाल रोड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण प्रभारी दीपक कनौजिया के नेतृत्व में निगम टीम ने सड़क किनारे रखे केबिन और फुटपाथ पर रखा सामान आदि को जब्त किया. यहां पर लंबे समय से अतिक्रमण होने के चलते आवागमन में परेशानी होने के साथ ही यातायात भी अवरुद्ध हो रहा था. अतिक्रमणकारी शहर की स्वच्छता पर भी दाग लगा रहे थे. ऐसे में नगर निगम की ओर से कार्रवाई कर अतिक्रमणकारियों को मौके से हटाया. साथ ही उन्हें दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत भी दी गई.
गौरतलब है कि सड़क सीमा में अतिक्रमण होने के चलते यातायात अवरुद्ध हो रहा था. ऐसे में पाल रोड पर आए दिन हादसे हो रहे थे. लगातार शिकायत के बावजूद भी इन अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा था. ऐसे में अब अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई होने से यहां रहने वाले लोगों सहित वाहन चालकों ने भी राहत की सांस ली है. निगम दस्ते ने इस दौरान पाल रोड अशोक उद्यान क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने के साथ ही फुटपाथ पर रखें चाय के स्टॉल और फास्ट फूड काउंटर आदि को जब्त किया.