जोधपुर.जिले के सिवांची गेट इलाके में वार्ड 32 में मोची मार्केट में पिछले लंबे समय से घरों में हो रही दूषित जलापूर्ति को लेकर गरुवार को क्षेत्र के लोगों ने विरोध जताया. क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि पिछले कई सालों से वार्ड की मोची मार्केट में मटमैला और दूषित पानी की सप्लाई हो रही है. इस संबंध में जलदाय विभाग से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन इस समस्या का आज दिन तक कोई समाधान नहीं हुआ.
घरों में पेयजल आपूर्ति लाइन के साथ मटमैला और दूषित बदबूदार पानी की सप्लाई होने से घरों में बच्चे और बूढ़े बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को मजबूरन रुपए देकर या तो टैंकर से पानी डलवाना पड़ रहा है या फिर पीने के लिए कैंपर मंगवाने पड़ रहे हैं. वहीं लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र से कांग्रेस से विधायक मनीषा पवार भी उन्हें काफी लंबे समय से आश्वासन ही दे रही है. चुनाव के वक्त उन्होंने वोट लेते समय इस समस्या के समाधान करने को लेकर आश्वासन दिया था लेकिन विधायक बनने के बाद वह एक बार भी इस वार्ड में नहीं आई ना ही आमजन की समस्या सुनी.