राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर नगर निगम चुनाव 2020: नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नहीं दाखिल किया नामांकन पत्र - Municipal elections 2020 latest news

प्रदेश की 6 नगर निगमों के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन के पहले दिन जोधपुर में एक भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया.

Jodhpur Municipal Corporation Election 2020, Municipal elections 2020 latest news
जोधपुर नगर निगम चुनाव 2020

By

Published : Oct 14, 2020, 10:48 PM IST

जोधपुर.निकाय चुनाव के तहत जोधपुर शहर के नगर निगम उत्तर और दक्षिण के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. इसके तहत बुधवार को नामांकन दाखिल करने का पहला दिन था, लेकिन पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया. वहीं, बड़ी संख्या में प्रत्याशी नामांकन पत्र लेने जरूर पहुंचे.

प्रशासन की ओर से जोधपुर नगर निगम के दोनों भागों के 160 वार्ड पर बड़ी संख्या में निर्वाचन अधिकारियों को लगाया गया है, जिसके तहत प्रत्येक 10 वार्ड पर एक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. नामांकन दाखिल करते समय बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र नहीं हो, इसको लेकर प्रत्येक निर्वाचन अधिकारी के बाहर बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

पढ़ें-नगर निगम चुनाव 2020 : नामांकन के पहले दिन 2 उम्मीदवारों ने किए 3 नामांकन पत्र दाखिल

जोधपुर कमिश्नरेट के एडीसीपी स्तर के अधिकारी भी लगातार पूरे दिन इसकी मॉनिटरिंग में जुटे रहे. नामांकन दाखिल करने की शुरुआत के पहले दिन एक भी नामांकन नहीं आया, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी.

ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नगर निगम के लिए 1500 से ज्यादा प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. इसके चलते जिला प्रशासन ने नगर निगम उत्तर के लिए जिला कलेक्ट्रेट परिसर में 8 निर्वाचन अधिकारी लगाए. इसी तरह नगर निगम दक्षिण में भी 8 निर्वाचन अधिकारी लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details