जोधपुर.केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर जिस तरह लगातार अर्थव्यवस्था में मंदी व महंगाई की चर्चा आम हो रखी है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जोधपुर की महिलाओं से जाना कि क्या वह मानती है कि उनके किचन का बजट बढ़ रहा है.
प्रतिदिन खाने-पीने में काम आने वाली उपयोग की वस्तुओं की कीमत बढ़ रही है. जोधपुर की महिलाओं ने बताया कि खाने-पीने की वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. खासतौर से दाल चीनी खाद्य तेल के अलावा अन्य सामग्री जो प्रतिदिन घर में काम आती है, उनके दामों में इजाफा हुआ है.