राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भंवरी देवी हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक जोधपुर पीठ ने विदेशी गवाह की गवाही को किया स्थगित - Jodhpur news

बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण मामले में आरोपी सहित अन्य की ओर से दायर याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जोधपुर में सुनवाई हुई. जहां जस्टिस दिनेश मेहता की अदालत ने सुनवाई करते हुए आरोपी की याचिका स्वीकार की और अंबर बी कार की गवाही को स्थगित करने के आदेश दिए.

भंवरी देवी हत्याकांड, Bhanwari Devi massacre

By

Published : Nov 15, 2019, 7:23 PM IST

जोधपुर. बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण मामले में आरोपी सोहनलाल और अन्य की ओर से अमेरिका के डीएनए एक्सपर्ट अंबर बी कार की गवाही को बंद करने के लिए दायर याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट की मुख्य पीठ जोधपुर में सुनवाई हुई. जस्टिस दिनेश मेहता की अदालत ने सुनवाई करते हुए आरोपी की याचिका को स्वीकार करते हुए अंबर बी कार की गवाही को फिलहाल स्थगित यानि बंद करने के आदेश दिए हैं.

जोधपुर पीठ ने विदेशी गवाह की गवाही को किया स्थगित

सुनवाई के दौरान आरोपी के वकील ने कहा कि अमेरिका की डीएनए एक्सपर्ट और मामले में गवाह अंबर बी कार भारत आने से मना कर चुकी हैं. वहीं, सीबीआई की ओर से गवाही वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से करवाने की अर्जी पर भी कोर्ट ने सीबीआई को कोई राहत नहीं दी, ऐसे में गवाही को बंद किया जाए. साथ ही कहा कि अंबर बी कार की गवाही पेंडिंग रहने से मामले में देरी हो रही है और दूसरे गवाह की गवाही नहीं हो रही है.

पढ़ें-ननिहाल पक्ष से भी मिल सकता है टीएसपी का लाभ, नियुक्ति में नहीं मानी जाए बाधा

इधर, सीबीआई की ओर से कहा गया कि मामले में अम्बर बी कार की गवाही को लेकर सीबीआई की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है. ऐसे में कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले में आरोपियों की याचिका को स्वीकार करते हुए अंबर बी कार की गवाही को बंद करने के आदेश दिए. साथ ही कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने तक गवाही बंद रहेगी.

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट से जो भी फैसला होगा तब तक दूसरे गवाहों की गवाही की जाए. गौरतलब है कि भवंरी मामले में सीबीआई की ओर से नहर से बरामद की गई जली हुई हड्डियों की जांच अमेरिका की एफबीआई की डीएनए एक्सपर्ट अंबर बी कार ने जांच की थी. इस मामले में अंबर बी कार सीबीआई की महत्वपूर्ण गवाह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details