राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर के भोपालगढ़ में 566 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, 4 गिरफ्तार - भोपालगढ़ की खबर

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट के निर्देशानुसार आगामी पंचायत चुनाव के मध्यनजर मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत भोपालगढ़ पुलिस ने एक तस्कर गिरोह को पकड़ते हुए 4 जनों को पकड़कर उनसे भारी मात्रा में 566 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. साथ ही 3 गाड़ियां भी जब्त किया. बाजार में इस डोडा पोस्त अनुमानित कीमत 41 लाख रुपये है.

illegal doda poppy recovered, अवैध डोडा पोस्त बरामद
566 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद

By

Published : Dec 21, 2019, 8:12 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र में इन दिनों जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट द्वारा आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध एक अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में शुक्रवार को भोपालगढ़ पुलिस ने एक तस्कर गिरोह का भंडाभोड़ करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 566 किलो डोडा पोस्त भी बरामद किया है.

566 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद

ग्रामीण एसपी बारहठ ने बताया कि ग्रामीण पुलिस की स्पेशल टीम को मिली सूचना के आधार पर विशेष टीम और भोपालगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में तेजपुरा की लेडी तस्कर मुलजिम राजल जाट, अनोपाराम ग्वाला, सहदेव और नन्दलाल को दस्तयाब कर उनके कब्जे से 566 किलोग्राम अवैध डोडापोस्त और 03 व्हीकल्स जब्त करने में सफलता प्राप्त की है.

पढ़ेंः जोधपुर: भोपालगढ़ में 20 दिसंबर को 'गांधी विचार संस्कार परीक्षा', 200 से ज्यादा बच्चे होंगे शामिल

इस दौरान वृताधिकारी भोपालगढ़ धर्मेन्द्र डूकिया के निर्देशन में थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव और स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण ने तेजपुरा भोपालगढ़ में संदिग्ध वाहनों का पीछा करते हुए अनोपाराम के रहवासी मकान पर दबिश दी. इस दौरान एक स्कार्पियो गाड़ी खड़ी मिली. जिसमें अवैध डोडा-पोस्त भरा मिला. जिस पर तस्करी करने वाली राजल जाट के साथ उसके गिरोह में शामिल तीन अन्य जनों को भी पकड़ते हुए तीन वाहनों को भी बरामद किया.

वहीं बरामद डोडा-पोस्त का बाजार मूल्य अनुमानित कीमत 41 लाख रूपये है. इस मामले को लेकर पुलिस तस्करों से पूछताछ कर अन्य साथियों की पहचान करने में जुटी है. वहीं इस मामले की जांच आसोप थानाधिकारी ओमप्रकाष कासानिया को दी गई है.

पढ़ेंः 22 दिसंबर को भोपालगढ़ में दिव्यांगों को निशुल्क आधुनिक उपकरण वितरित किए जाएंगे

वहीं पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने इस कार्रवाई में शामिल थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव के साथ ही स्पेशल टीम प्रभारी अमानाराम, श्रवणकुमार, चिमनाराम, देवाराम विष्नोई, झूमरराम विष्नोई, मोहनराम, मदनलाल, भगवानाराम, नरेष, सम्पत के साथ थाना जाब्ता के राणीदानसिंह, भगाराम, गोविन्दराम, बस्तीराम, सुनील विष्नोई, किशन, सुखाराम और गुडिया को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details