राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

VIDEO : टैंकर चालक की सूझबूझ, मेथेनॉल से भरे टैंकर में लगी आग तो भगाकर ले गया आबादी से दूर

जोधपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, मेथेनॉल ले जार रहे टैंकर पर बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा. देखते ही देखते टैंकर जलने लगा. ऐसे में टैंकर चालक की सूझबुझ के चलते हादसा टला.

मेथेनॉल ले जा रहे टैंकर में लगी आग

By

Published : Jun 7, 2019, 11:49 PM IST

जोधपुर. शहर से सटे चौखा-जैसलमेर बाईपास कदमकंडी के पास एक केमिकल टैंकर में भीषण आग लग गई. मौके पर चार दमकलें आग बुझाने के लिए चक्कर लगाती रहीं. खास बात यह रही कि चालक को शहरी क्षेत्र में टैंकर में आग लगने की शुरुआत में ही एहसास हो गया था. उसने तत्परता दिखाते हुए टैंकर को डीपीएस चौराहे से करीब तीन-चार किलोमीटर दूर लगाया, जिससे शहरी क्षेत्र में नुकसान न हो.

मेथेनॉल ले जा रहे टैंकर में लगी आग

चौखा के आगे टैंकर की आग तेज हो गई तो चालक ने चलते टैंकर में से कूद कर जान बचाई. कुछ ही देर में टैंकर धू-धूकर जलने लगा. इससे सड़क के दोनों ओर पुलिस ने यातायात रोक दिया. टैंकर में अत्यंत ज्वलनशील रसायन मेथेनॉल भरा था. यह टैंकर कांडला से हरियाणा के अंबाला शहर जा रहा था.

टैंकर चालक विक्रम सिंह जब जोधपुर शहर के पाल रोड से निकल रहा था, तो एक बिजली का तार टूटकर टैंकर पर गिरा. तार के गिरते ही टैंकर में आग पकड़ ली. चालक को यह नजर आ गया. लेकिन जहां से वह निकल रहा था. वह शहर का व्यस्ततम चौराहा बीपीएस सर्किल था.

ऐसे में अगर वह उस टैंकर को वहीं रोक देता तो एक तरह से शहर में आने वाले रास्ते बंद हो जाते और यह हादसा उस सर्किल पर होता, जिससे शहर के कई लोग प्रभावित भी हो सकते ते. क्योंकि शाम करीब साढ़े पांच बजे इस टैंकर में आग लगी थी, जिसे बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को चार घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. अगर यह घटनाक्रम शहरी क्षेत्र में होता तो बड़ी परेशानी हो जाती. आग बुझाने के दौरान जैसलमेर-बाईपास से बढ़नी होते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया. पुलिस का जाब्ता भी मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details