जोधपुर. शहर के शास्त्री नगर थाना इलाके में 12वी रोड चौराहे के पास पुलिस को एक चाय की दुकान बंद करवाना भारी पड़ गया. कांस्टेबल ओमप्रकाश और एएसआई रेखा ओझा रात्रि गश्त के दौरान दुकान को बंद करवाने पहुंचे थे.
चाय की दुकान बंद करवाने गए कांस्टेबल के साथ नशे में धुत युवकों ने की मारपीट ऐसे में जैसे ही दोनों लोग वहां पहुंचे. उससे पहले ही वहां कई युवक खड़े थे. कांस्टेबल और एएसआई ने जैसे ही चाय की दुकान को बंद करने को कहा. तो वहां खड़े युवक उनका विरोध करने लगे. कांस्टेबल ओम प्रकाश ने शराब पिए हुए एक युवक को पुलिस की गाड़ी में बिठाने लगा. उसी दौरान वहां खड़े अन्य लोगों ने उसका विरोध करते हुए कांस्टेबल के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. मामला बढ़ता देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. वहां मौजूद दो तीन युवकों ने कांस्टेबल ओम प्रकाश के साथ मारपीट शुरू कर दी.
वहां खड़े लोगों ने बीच-बचाव करने की बजाय मौके का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वहीं पुलिस कांस्टेबल ओम प्रकाश के साथ में ड्यूटी पर तैनात एएसआई रेखा ओझा भी वहां खड़ी-खड़ी पूरा नजारा देखती रहीं. एएसआई द्वारा पूरी घटना के दौरान एक बार भी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना नहीं दी गई. आस पास खड़े लोगों ने ही पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और फिर कुछ समय बाद पुलिस मौके पर पहुंच. तीनों युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई.
फिलहाल शास्त्री नगर थाना पुलिस ने रेखा की रिपोर्ट पर तीनों लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही छह लोगों को शांति भंग करने के आरोप में भी गिरफ्तार किया. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि सभी युवक शराब के नशे में थे.