राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान हाईकोर्ट में बुधवार को होगी अति आवश्यक मामलों की सुनवाई - कोरोना संक्रमित

राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ में बुधवार को सुनवाई के लिए एक खंडपीठ और तीन एकलपीठो का गठन किया गया है. राजस्थान हाईकोर्ट के एक रीडर के कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी मामलो की सुनवाई तीन मई तक स्थगित कर दी गई थी, लेकिन आवश्यक प्रकृति के मामलो के लिए बैंचो का गठन हो सकता था.

jodhpur news, rajasthan high court, जोधपुर न्यूज, राजस्थान हाईकोर्ट
राजस्थान हाईकोर्ट में बुधवार को होगी अति आवश्यक मामलो की सुनवाई

By

Published : Apr 28, 2020, 9:00 PM IST

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ में बुधवार को सुनवाई के लिए एक खंडपीठ और तीन एकलपीठो का गठन किया गया है. राजस्थान हाईकोर्ट के एक रीडर के कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी मामलो की सुनवाई तीन मई तक स्थगित कर दी गई थी, लेकिन आवश्यक प्रकृति के मामलो के लिए बैंचो का गठन हो सकता था.

राजस्थान हाईकोर्ट में बुधवार को होगी अति आवश्यक मामलो की सुनवाई

ऐसे में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका और जमानत याचिकाओं के साथ कुछ आवश्यक मामलो की सुनवाई के लिए बुधवार को राजस्थान हाईकोर्ट में एक खंडपीठ जिसमें वरिष्ठ न्यायाधीश संगीत लोढा और न्यायाधीश संदीप मेहता सुनवाई करेंगे. वहीं, तीन एकल पीठो का गठन किया गया, जिसमें न्यायाधीश संदीप मेहता,न्यायाधीश अरूण भंसाली और न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर सुनवाई करेंगे.

पढ़ेंःभीलवाड़ाः टोल बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा विशेष ध्यान

मुख्यपीठ में दो घंटे तक सुनवाई चलेगी, जिसमें करीब अस्सी मामले सूची बद्ध किये गये है जिन पर सुनवाई होगी. सभी सुनवाई विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी और अधिवक्ता विडियो कॉल से ही अपना पक्ष रखेंगे, लेकिन इस दौरान घर से ही पक्ष रखते वक्त उनको कोर्ट की पूरी यूनिफार्म में रहना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details