जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ में बुधवार को सुनवाई के लिए एक खंडपीठ और तीन एकलपीठो का गठन किया गया है. राजस्थान हाईकोर्ट के एक रीडर के कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी मामलो की सुनवाई तीन मई तक स्थगित कर दी गई थी, लेकिन आवश्यक प्रकृति के मामलो के लिए बैंचो का गठन हो सकता था.
ऐसे में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका और जमानत याचिकाओं के साथ कुछ आवश्यक मामलो की सुनवाई के लिए बुधवार को राजस्थान हाईकोर्ट में एक खंडपीठ जिसमें वरिष्ठ न्यायाधीश संगीत लोढा और न्यायाधीश संदीप मेहता सुनवाई करेंगे. वहीं, तीन एकल पीठो का गठन किया गया, जिसमें न्यायाधीश संदीप मेहता,न्यायाधीश अरूण भंसाली और न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर सुनवाई करेंगे.