राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई: 90 लाख रुपए का 3 हजार किलो डोडा पोस्त जब्त - Two arrested in smuggling case in Jodhpur

जोधपुर की फलौदी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर से 3 हजार किलो से ज्यादा का अवैध डोडा पोस्त बरामद किया (Illegal doda poppy seized in Jodhpur) है. इसकी बाजार कीमत करीब 90 लाख रुपए है. इस संबंध में कंटेनर चालक व परिचालक को गिरफ्तार किया गया है. मदाक पादर्थों को झारखंड से फलौदी लाया गया और कई जगह पहुंचाने का प्लान था.

Illegal doda poppy seized in Jodhpur
मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई: 90 लाख रुपए का 3 हजार किलो डोडा पोस्त जब्त

By

Published : May 14, 2022, 4:15 PM IST

Updated : May 14, 2022, 11:04 PM IST

जोधपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी पर लगाम लगाने के लिए चल रहे अभियान के तहत फलौदी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3000 किलो से ज्यादा अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. इस प्रकरण में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया (Two arrested in smuggling case in Jodhpur) है. तस्करी में प्रयुक्त कंटेनर को भी जब्त कर लिया गया है. तस्कर यह डोडा पोस्त झारखंड से फलौदी लाए थे. इस खेप को अलग-अलग जगह पर वितरित किया जाना था, लेकिन समय रहते पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इसे जब्त कर लिया.

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की फलौदी-बाप क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त की सप्लाई होने वाली है. उच्च अधिकारियों के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया. बाप-फलौदी सीमा पर प्रभावी नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक कन्टेनर की तलाशी ली गयी, तो इसमें कुल 30.50 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया. ट्रक कन्टेनर चालक दीपचंद जाट व परिचालक कमलेश सुथार को गिरफतार किया गया है.

पढ़ें:चूरूः 336 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त, अनुमानित बाजार मूल्य 20 लाख रुपए

बरामद अवैध डोडा पोस्त का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 90 लाख रुपए है. उन्होंने बताया कि आरोपी दीपचंद व कमलेश सुथार से अवैध डोडा पोस्त सप्लायर एवं तस्करी नेटवर्क के बारे में पूछताछ में बताया कि अवैध डोडा पोस्त झारखण्ड से भरा जाकर लोहावट-फलौदी हल्का क्षेत्र में स्थानीय तस्कर इलियास व अन्य तस्करों के लिए लाया गया था. मामले की जांच बाप थानाधिकारी दीपसिंह को दी गई है. तस्करों को गिरफ्तार करने व आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले फलौदी थानाधिकारी राकेश ख्यालिया व उनकी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

चित्तौड़गढ़ में 3 लाख की अफीम बरामद
जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के आदेश अनुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत निकुम थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार से करीब 3,00,000 रुपए की अफीम बरामद की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेड़ा सिंह संधू के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक बड़ी सादड़ी आशीष चौधरी के सुपरविजन में ये कार्रवाई की गई. थाना अधिकारी यशवंत सोलंकी को सूचना मिली थी कि एक युवक भारी मात्रा में अफीम लेकर निकला है. थाना प्रभारी सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम कचूमरा रोड पर पहुंची और गांव के पास नाकाबंदी कर दी.

इस दौरान पुलिस टीम को बाइक सवार एक युवक आता दिखा. वो पुलिस की नाकाबंदी को देखकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सरथला थाना बड़ी सादड़ी निवासी 20 वर्षीय जगदीश मेनारिया बताया. बाइक की तलाशी ली गई तो एक बैग में 1 किलो 400 ग्राम अफीम पाई गई. पुलिस ने अफीम को एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त करते हुए जगदीश को गिरफ्तार कर लिया. प्रकरण का अनुसंधान बड़ी सादड़ी के थानाधिकारी कृष्ण चंद्र कर रहे हैं. आरोपी अफीम कहां से लाया और किसे सप्लाई की जानी थी इस बारे में पुलिस पूछताछ में जुटी है.

Last Updated : May 14, 2022, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details