जोधपुर. राजस्थान में नई सरकार का गठन होने जा रहा है. राज्य की जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया है, लेकिन अभी भी सीएम की घोषणा होनी बाकी है. हालांकि, मुख्यमंत्री की दौड़ में यूं तो कई नाम हैं, लेकिन दो बड़े नाम जो मारवाड़ खासकर जोधपुर से ताल्लुक रखते हैं. इसमें एक नाम केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का है और दूसरा नाम केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का है. अगर इनमें से किसी को मौका मिलता है तो वो मारवाड़ से संबंध रखने वाले व पांचवें ऐसे शख्स होंगे, जो मुख्यमंत्री बनेंगे. इससे पहले जय नारायण व्यास, बरकतुल्लाह खान, भैरोंसिंह शेखावत और अशोक गहलोत सीएम बने हैं.
ये दोनों नेता दो बड़े वर्ग से आते हैं :शेखावत दो बार जोधपुर से सांसद बनाकर केंद्र में मंत्री हैं तो अश्वनी वैष्णव मूल रूप से पाली के रहने वाले हैं और उन्हें ओडिशा से राज्यसभा भेजा गया. वैष्णव के पास केंद्र सरकार में रेल और आईटी जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय हैं. दोनों मंत्री पीएम मोदी की पसंद भी हैं. शेखावत राजपूत है, जो भाजपा का कोर वोटर वर्ग है तो वैष्णव मूल रूप से ओबीसी वर्ग से आते हैं, जो सबसे बड़ा भाजपा का वोट बैंक है. इसको लेकर भाजपा नेतृत्व काफी गंभीर भी है. वहीं, सियासी गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि पीएम मोदी वैष्णव को प्रदेश की कमान सौंप सभी को चौंका सकते हैं, लेकिन विधायक दल की बैठक से पहले कुछ भी कहना जरा जल्दबाजी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें -Rajasthan Assembly Election Result 2023 : राजस्थान में भाजपा को बहुमत, कौन होगा राजस्थान का मुख्यमंत्री ? ये नाम हैं चर्चा में
अशोक गहलोत बने तीन बार सीएम : निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सबसे पहले 1998 में सीएम बने थे. उसके बाद 2008 और फिर 2018 में तीसरी बार सीएम बने. वहीं, सभी विपरीत परिस्थितियों के बाद भी उन्होंने अपने सभी कार्यकाल को पूरा किया. गहलोत ने मारवाड़ के सीएम के रूप में अपने क्षेत्र को पहचान दिलवाई. यहां विकास करवाया.