जयपुर. यूएन वर्ल्ड डे ऑफ रिमेम्बरेंस फॉर रोड ट्रैफिक विक्टिम्स के मौके पर सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवा (Homage to people died in road accident) चुके लोगों को रविवार शाम को रवींद्र मंच के ओपन थियेटर में याद किया गया. इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई. यह आयोजन जयपुर शहर की मुस्कान फाउंडेशन की तरफ से किया गया. मुस्कान फाउंडेशन फॉर रोड सेफ्टी की ट्रस्टी, डॉ. मृदुल भसीन ने अतिथियों का स्वागत किया. यूएन की ओर से पीड़ित परिवारों को याद करने व उनको सहयोग करने के मकसद से इस दिवस की थीम 'रिमेम्बर', 'एक्ट' और 'सपोर्ट' रखी गई है.
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इसके अलावा आरएसआईसी के चेयरमैन राजीव अरोड़ा, विधायक कालीचरण सराफ, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, डॉ. चंद्रभान सहित अन्य हस्तियां उपस्थित रहीं.
पढ़ें.उदयपुर पुलिस का अनूठा अभियान, ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों को दिए गुलाब
सड़क सुरक्षा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ यह दिवस लगातार छह साल से आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में शहर के 30 से अधिक स्कूलों के करीब 300 बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने श्रद्धांजलि मंत्र, गीत, रैप, लोक संगीत और 'राइम' के माध्यम से सड़क पर सावधानी - सुरक्षा बरतने और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया. इस अवसर पर संवाद का भी आयोजन किया गया. इसमें हरियाणा के नारनौल से आए हादसा पीड़ित के परिजन, कैलाश जांगिड, प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. वीडी सिन्हा, यातायात पुलिस के एडिशनल डीसीपी, सयैद मुस्तफा अली जैदी, परिवहन आयुक्त, केएल स्वामी और मोहन फाउंडेशन की भावना जगवानी शामिल रहे.
पढ़ें.SPECIAL : जयपुर शहर में 7 महीने में हुई 1116 सड़क दुर्घटनाएं, 305 लोगों ने गंवाई जान, 920 लोग हुए गंभीर घायल
संवाद के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के विभिन्न पहलुओं को सामने लाया और अंगदान को लेकर जागरूक किया गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चे, परिजनों, सरकारी अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित नागरिक भी शामिल हुए. बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं में आहत और कालकवलित हुए लोगों की स्मृति से सीख लेने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के मकसद से "संयुक्त राष्ट्र विश्व स्मरण दिवस " हर साल नवंबर महीने के तीसरे रविवार को पूरे विश्व में मनाया जाता है. यह दिवस विश्व के 58 देशों में आयोजित किया जाता है, जिसमें शैक्षिक संगठन, सामाजिक संगठन और नागरिकों सहित कई लोग हिस्सा लेते हैं.