राज्यपाल बोले- यह शुभ संकेत जोधपुर.जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय यानी जेएनवीयू के 19वें दिक्षांत समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया. इस समारोह में कुलाधिपति राज्यपाल कलराज मिश्र शामिल हुए. उन्होंने अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल व उपाधियां बांटी. गोल्ड मेडल लेने के मामले में छात्राओं ने बाजी मारी है. कुल 78 गोल्ड मेडल बांटे गए, इनमें 43 छात्राओं को मिले हैं. राज्यपाल ने इसको लेकर कहा कि छात्राओं का आगे रहना अच्छा संकेत हैं, लेकिन छात्रों को भी मेहनत करनी होगी.
कलराज मिश्र ने कहा कि नारी शक्ति हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. यह शुभ लक्षण है. उन्होंने कहा कि दिक्षांत का मतलब दिक्षा का अंत होता है, लेकिन मेरा मानना है कि यह शुरुआत है. क्योंकि जो सीखा है वह समाज को लौटाना होता है. हमारा उदृेश्य समाज की भलाई और विकास ही होना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि मैंने पढ़ा है कि दिक्षांत को गुजराती में पदवीदान कहा जाता है. आज आप सभी को पदवी ही तो मिली है, जिसका आप सभी को समाज को दान करना है.
पढ़ें :तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जेएनवीयू में छात्रों का प्रदर्शन, दी ये चेतावनी
51 हजार को मिली उपाधियां : दीक्षांत समारोह में वर्ष 2021 के कुल 51 हजार 421 विद्यार्थियों को उपाधियां जारी की गई हैं. इसमें कला संकाय में सर्वाधिक 33761 छात्रों को मिली हैं. वाणिज्य संकाय के 4522, इंजीनियरिंग के 603, विधि के 743, विज्ञान संकाय के 5877 विद्यार्थियों को उपाधियां स्वीकृत हुई हैं. पीएचडी के कुल 222, डीलिट के दो एवं डीएसी के एक विद्यार्थी को डिग्री प्रदान की गई. दीक्षांत समारोह में विवि की 43 छात्राओं सहित कुल 78 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान दिए गए हैं. इसमें 73 विवि स्वर्णपदक, एक कुलाधिपति स्वर्णपदक और चार डोनर्स पदक प्रदान किए गए.
मेहनत से मिला गोल्ड मेडल : संस्कृत में एम. ए. करने वाली प्रियंका चौहान ने बातया कि परिवार के सहयोग से यह सफलता मिली है. इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी. इसी तरह से श्रृद्धा ओझा ने बताया कि इस विश्वविद्यालय से मेरे दादाजी और मेरी बड़ी बहन ने भी गोल्ड मेडल लिया है. आज मुझे एकाउंटिंग में टॉपर रहने के कारण गोल्ड मेडल दिया गया है. अनुराधा शर्मा को बीएड में टॉपर रहने पर गोल्ड मेडल दिया गया.