राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती को फंसाया, फिर अपहरण कर किया दुष्कर्म - Kidnapping and rape case in Jodhpur

जोधपुर में एक युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर झांसे में लेकर दुष्कर्म (rape) करने का मामला सामने आया है. युवती का आरोप है कि आरोपी ने उससे दोस्ती गांठी और मिलने आया. जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया.

jodhpur news, rape in Jodhpur
इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती से रेप

By

Published : Jul 26, 2021, 12:03 PM IST

जोधपुर. सोशल मीडिया पर दोस्ती कर एक युवती का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बनाड़ थाने में पीड़िता ने इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है. युवती ने बताया कि आरोपी से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी.

पुलिस लगातार सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर जागरूकता मुहिम चला रही है. इसके बावजूद लोग सोशल मीडिया पर दोस्ती कर झांसे में आ रहे हैं. शातिर ठग लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी का शिकार बना रहे हैं. वहीं अब जिले में सोशल मीडिया पर दोस्ती कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि युवती की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई थी. सोशल मीडिया पर लगातार संपर्क होने से मिलने को तैयार हो गई. इस पर युवक उसे कार से लेने आया. 4 जुलाई को वह उसे अपनी कार में लेकर गया. जिसके बाद वह शहर में इधर-उधर घुमाता रहा. फिर उसे शहर से बाहर भी लेकर गया. जिसके बाद युवक ने उसके साथ दो दिन तक बलात्कार किया. इस दौरान उसने उसकी आपत्तीजनक तस्वीरें भी अपने मोबाइल में ले ली. उसे बाद उसे वापस छोड़ दिया लेकिन बाद में वह धमकी देने लगा कि अगर उसने उससे दोस्ती नहीं रखी और जो वह कहता है वो नहीं किया तो उसकी फोटो और वीडियो वायरल कर दूंगा.

यह भी पढ़ें.सीकर : ONLINE कक्षा के बहाने छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाला शिक्षक गिरफ्तार

बनाड़ थाना प्रभारी सीताराम खोजा के अनुसार युवती की निशानदेही पर पड़ताल की जा रही है. बयान और मेडिकल से जुड़ी कार्रवाई की जा रही है. अब सामने आया है कि युवक कार चलता है उसे जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details