शेखावत ने सूर्यकांता व्यास और कैलाश मेघवाल के बयानों पर दी प्रतिक्रिया जोधपुर.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भाजपा की वरिष्ठ नेता व सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास जीजी व कैलाश मेघवाल के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करने के बयानों को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि दोनों की उम्र 90 के करीब हो गई है. ऐसे में बुढ़ापे में कुछ भी कह सकते हैं.
इतना ही नहीं शेखावत ने उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने नहीं कहा है, लेखक प्रेमचंद ने लिखा था कि बुढ़ापे में बचपन की पुनरावृति होती है. ऐसे में बचपन में ऐसी गलतियां हो जाती हैं. शेखावत ने यह बात परबतसर में परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शनिवार को सूर्यकांता व्यास व कैलाश मेघवाल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कही. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग अपनी प्रतिक्रिया में इसे वरिष्ठ विधायक का अपमान बता रहे हैं.
पढ़ें:संगठन मंत्री की फटकार के बाद MLA सूर्यकांता के बदले सुर, बोलीं कोटा के मुकाबले जोधपुर काफी पीछे
दरअसल सूर्यकांता व्यास ने चार दिन पहले कहा था कि मुख्मयंत्री अशोक गहलोत ने पुष्करणा समाज के लिए 4 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि विकास कार्यों के लिए जारी की है. यह बड़ी घोषणा है. यह काम राजा-महाराजाओं ने भी नहीं किया, जो अशोक गहलोत ने किया है. विधायक का यह बयान तेजी से वायरल हुआ. जिसके बाद संगठन ने जीजी के इस बयान को लेकर नाराजगी जताई. इसी बयान पर शेखावत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सूर्यकांता व्यास व कैलाश मेघवाल दोनों की उम्र 90 के करीब है. ऐसे में बुढापे में बचपना आता है और बचपन में गलतियां हो जाती हैं.
पढ़ें:बगावती तेवर वाले विधायक कैलाश मेघवाल पर निष्कासन की तलवार! पार्टी और विधायक दल से बाहर करने की तैयारी
वसुंधरा गुट से जुड़े दोनों नेता:दरअसल सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास वसुंधरा समर्थकों में गिनी जाती रही हैं. सार्वजनिक मंचों पर दोनों के बीच कभी खींचतान नजर नहीं आई. लेकिन गाहे-बगाहे इसका असर जरूर दिखता रहा है. अब शेखावत ने जीजी को उम्रदराज घोषित कर दिया. जबकि वह अभी भी सूरसागर से भाजपा की दावेदार बनी हई हैं. विधायक का कहना है कि वह सीटिंग एमएलए हैं तो पहला हक मेरा है. लेकिन पार्टी जो निर्णय करेगी वह स्वीकार होगा. इसी तरह से कैलाश मेघवाल को भी वसुंधरा समर्थक माना जाता है. उन्होंने भी गहलोत की तारीफ की थी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.