राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Vasundhara Raje Birthday: वसुंधरा राजे के जन्मदिन के पोस्टर में प्रदेशाध्यक्ष और शेखावत नदारद - Dev darshan event in Salasar Balaji

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन मनाने के लिए जोधपुर में उनके समर्थक उत्साहित हैं. इसे लेकर लगाए गए पोस्टर में सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के फोटो गायब हैं.

Gajendra Shekhawat and Satish Poonia photo missing from Raje poster
वसुंधरा राजे के जन्मदिन के पोस्टर में प्रदेशाध्यक्ष और शेखावत नदारद

By

Published : Mar 2, 2023, 4:32 PM IST

जोधपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन मनाने के लिए जोधपुर में उनके समर्थक पार्टी कार्यकर्ता लगातार सक्रिय हैं. बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं को सालासर ले जाने की तैयारियां चल रही है. इस बीच पूर्व जिला अध्यक्ष जगत नारायण जोशी ने एक पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का चेहरा नदारद है. जिससे साफ होता जा रहा है कि वसुंधरा समर्थक पार्टी के मौजूदा नेताओं से दूरी बना रहे हैं. यही वजह की जोधपुर का वर्तमान संगठन भी इससे दूर है. अलबत्ता संगठन भाजयुमो की 4 मार्च को जयपुर में प्रस्तावित रैली में लगा है.

दो सांसद, एक विधायक शामिल:4 मार्च को सालासर में मनाए जाने वाले जन्मदिन के दिन लोगों को सालासर पहुंचने का न्योता देने के लिए पोस्टर बनाए गए हैं. इस पोस्टर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पाली के लोकसभा सांसद पीपी चौधरी और सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास के फोटो लगाए गए हैं. इसके अलावा सभी पूर्व विधायक और मंत्री है. जो वसुंधरा राजे सरकार में शामिल थे.

पढ़ें:Rajasthan Politics: जोधपुर में लगे वसुंधरा को CM बनाने के नारे, जन्मदिन मनाने सालासर जाएंगे 10 हजार समर्थक

प्रदेशाध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री और संगठन की अनदेखी: वसुंधरा राजे भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. पोस्टर में राष्ट्रीय अध्यक्ष का फोटो है, लेकिन पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का फोटो नहीं लगाया गया है. इतना ही नहीं जोधपुर भाजपा शहर व देहात संगठन के भी किसी भी पदाधिकारी को इस में जगह नहीं दी गई है. अलबत्ता पूर्व जिलाध्यक्ष के चेहरे नजर आ रहे हैं, जो वसुंधरा समर्थक माने जाते हैं.

पढ़ें:हाड़ौती में सक्रिय हुए राजे समर्थक, सालासर में देव दर्शन में होंगे शामिल... 7 विधायकों के शामिल होने की उम्मीद

10 हजार कार्यकर्ताओं का लक्ष्य:वसुंधरा राजे समर्थक कार्यकर्ता 4 मार्च को सालासर में मनाए जाने वाले जन्मदिन के लिए शहर व जिले से 10000 कार्यकर्ताओं को ले जाने की तैयारियां कर रहे हैं. इसके लिए बाकायदा पूर्व विधायकों को बसों की जिम्मेवारी दी गई है. जो अपने-अपने क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को ले जायेंगे. इसके लिए कई बैठकें हो चुकी हैं और आगे भी दौर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details