जोधपुर. लोक देवता बाबा रामदेव का मेला शुरू होने वाला है लेकिन अभी से ही प्रतिदिन हजारों की संख्या में जातरू रामदेवरा जा रहे हैं. इनमें पैदल और दुपहिया वाहन चालकों की संख्या अधिक है. लगातार हादसे भी हो रहे हैं. बुधवार देर शाम को सूरसागर थानान्तर्गत चोपड़ क्षेत्र से गुजर जातरूओं के एक संघ के तीन युवक कालीबेरी के पास पत्थर की खान में नहाने उतरे. जहां उनकी डूबने से मौत हो गई. जबकि जैसलमेर हाइवे पर अरना झरना के पास दो बोलेरो पिकअप की टक्कर में दो जातरुओं की मौत व पांच अन्य घायल हो गए.
सूरसागर थाने के एसआइ मानाराम ने बताया कि पाली जिले में रोहट क्षेत्र के वायद गांव निवासी आठ-दस लोगों का संघ रामदेवरा के लिए पैदल जा रहा था. बुधवार यह लोग कालीबेरी क्षेत्र पहुंचे. क्षेत्र में खनन होने से कई जगहों पर खानों में बारिश का पानी भरा है. संघ के लोग वहां रूक गए. इनमें शामिल तीन जातरू शाम को नहाने के लिए पत्थर की एक खान में उतर गए. थोड़ा आगे बढ़े ही थे कि अंदर बड़ा गहरा गड्ढा होने से तीनों उसमें डूब गए. उन्हें तैरना भी नहीं आता था. संघ के लोगों को काफी देर तक तीनों नजर नहीं आए तो लोगों से मदद मांगी. इस दौरान नजदीक पुलिस चौकी से पुलिस आई. पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया. गोताखोरों की टीम ने खान के गड्ढे में उतर कर तीनों की तलाश शुरू की. कड़ी मशक्कत से देर शाम को तीनों के शव निकाले जा सके. मृतकों की पहचान वायद गांव निवासी सुरेश, ओमप्रकाश और हरीश के रूप में हुई. तीनों शवों को मॉर्चरी में रखवा दिया गया है.