राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jodhpur Road accident : दो हादसों में पांच रामदेवरा जातरुओं की मौत - Ramdevra Jataru and Lok devta baba ramdev news

जोधपुर में दो सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई है. इनमें से तीन जातरू थे जो लोक देवता बाबा रामदेव का मेला जा रहे थे. वहीं एक अन्य घटना मे पिकअप वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हैं.

Sursagar Police station Jodhpur west
सुरसागर थाना, जोधपुर (पश्चिम)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2023, 9:29 AM IST

जोधपुर. लोक देवता बाबा रामदेव का मेला शुरू होने वाला है लेकिन अभी से ही प्रतिदिन हजारों की संख्या में जातरू रामदेवरा जा रहे हैं. इनमें पैदल और दुपहिया वाहन चालकों की संख्या अधिक है. लगातार हादसे भी हो रहे हैं. बुधवार देर शाम को सूरसागर थानान्तर्गत चोपड़ क्षेत्र से गुजर जातरूओं के एक संघ के तीन युवक कालीबेरी के पास पत्थर की खान में नहाने उतरे. जहां उनकी डूबने से मौत हो गई. जबकि जैसलमेर हाइवे पर अरना झरना के पास दो बोलेरो पिकअप की टक्कर में दो जातरुओं की मौत व पांच अन्य घायल हो गए.

सूरसागर थाने के एसआइ मानाराम ने बताया कि पाली जिले में रोहट क्षेत्र के वायद गांव निवासी आठ-दस लोगों का संघ रामदेवरा के लिए पैदल जा रहा था. बुधवार यह लोग कालीबेरी क्षेत्र पहुंचे. क्षेत्र में खनन होने से कई जगहों पर खानों में बारिश का पानी भरा है. संघ के लोग वहां रूक गए. इनमें शामिल तीन जातरू शाम को नहाने के लिए पत्थर की एक खान में उतर गए. थोड़ा आगे बढ़े ही थे कि अंदर बड़ा गहरा गड्ढा होने से तीनों उसमें डूब गए. उन्हें तैरना भी नहीं आता था. संघ के लोगों को काफी देर तक तीनों नजर नहीं आए तो लोगों से मदद मांगी. इस दौरान नजदीक पुलिस चौकी से पुलिस आई. पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया. गोताखोरों की टीम ने खान के गड्ढे में उतर कर तीनों की तलाश शुरू की. कड़ी मशक्कत से देर शाम को तीनों के शव निकाले जा सके. मृतकों की पहचान वायद गांव निवासी सुरेश, ओमप्रकाश और हरीश के रूप में हुई. तीनों शवों को मॉर्चरी में रखवा दिया गया है.

पढ़ें Sirohi Road Accident : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत

सड़क हादसे में दो की मौत : राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को रामदेवरा से जोधपुर आ रही पिकअप अरना झरना के पास दूसरी पिकअप से टकरा गई. पिकअप की ट्रॉली में सो रहे जालोर भाद्रार्जुन के रेवड़ा कला निवासी रमेश और पाली में खेड़ा की ढाणी निवासी तेजाराम पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे में पांच अन्य लोग घायल भी हुए हैं. बता दें कि 19 अगस्त को भी जोधपुर के बिलाड़ा क्षेत्र में एक ट्रैवल्स कंपनी की बस ने तीन जातरूओं को कुचल दिया था.

पढ़ें Bhilwara Road Accident : कार व ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत, 2 महिला समेत 4 की दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details