जोधपुर.पंचायत चुनाव में जीत के बाद निकाले जा रहे जुलूस में फायरिंग का मामला सामने आया है. वैसे तो पंचायत चुनाव हुए काफी दिन बीत चुके हैं. लेकिन विजेता प्रत्याशी अब अपने जुलूस गांव में निकाल रहे हैं. शुक्रवार को डांगियावास थाना अंतर्गत बीसलपुर ग्राम में पंचायत समिति चुनाव में विजयी हुए प्रत्याशी छोगाराम के विजय जुलूस के दौरान एक व्यक्ति ने उत्साहित होकर फायरिंग कर दी.
फायरिंग का वीडियो वायरल होते ही डांगियावास थाना पुलिस सक्रिय हुई और तुरंत मौके पर पहुंचकर फायरिंग करने वाले समर्थक दुदाराम को हिरासत में ले लिया. डांगियावास थाना अधिकारी कन्हैया लाल ने बताया कि दुदाराम ने जिस अवैध पिस्टल से फायरिंग की उसे भी बरामद कर लिया गया है. अब पुलिस मामले में उससे पूछताछ कर रही है. इसके अलावा उसकी पृष्ठभूमि भी देखी जा रही है.