राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: पंचायत चुनाव में हुई जीत के जुलूस में फायरिंग, 1 व्यक्ति हिरासत में - Video of firing in Jodhpur goes viral

जोधपुर में पंचायत चुनाव में जीते प्रत्याशी के जुलूस में फायरिंग हुई. वीडियो वायरल होते ही डांगियावास थाना पुलिस ने फायरिंग करने वाले समर्थक दुदाराम को हिरासत में ले लिया है.

Firing in the victory procession of Panchayat elections in Jodhpur
जोधपुर में पंचायत चुनाव के जीत के जुलूस में फायरिंग

By

Published : Sep 24, 2021, 8:21 PM IST

जोधपुर.पंचायत चुनाव में जीत के बाद निकाले जा रहे जुलूस में फायरिंग का मामला सामने आया है. वैसे तो पंचायत चुनाव हुए काफी दिन बीत चुके हैं. लेकिन विजेता प्रत्याशी अब अपने जुलूस गांव में निकाल रहे हैं. शुक्रवार को डांगियावास थाना अंतर्गत बीसलपुर ग्राम में पंचायत समिति चुनाव में विजयी हुए प्रत्याशी छोगाराम के विजय जुलूस के दौरान एक व्यक्ति ने उत्साहित होकर फायरिंग कर दी.

फायरिंग का वीडियो वायरल होते ही डांगियावास थाना पुलिस सक्रिय हुई और तुरंत मौके पर पहुंचकर फायरिंग करने वाले समर्थक दुदाराम को हिरासत में ले लिया. डांगियावास थाना अधिकारी कन्हैया लाल ने बताया कि दुदाराम ने जिस अवैध पिस्टल से फायरिंग की उसे भी बरामद कर लिया गया है. अब पुलिस मामले में उससे पूछताछ कर रही है. इसके अलावा उसकी पृष्ठभूमि भी देखी जा रही है.

यह भी पढ़ें.CBN की जयपुर में बड़ी कार्रवाई, नशीली दवाइयों की खेप पकड़ी...सप्लायर सहित मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

हाल ही में हुए पंचायत समिति के चुनाव में मंडोर पंचायत समिति सदस्य के रूप में छोगाराम विजय हुए थे. शुक्रवार को उनके समिति क्षेत्र के बीसलपुर ग्राम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें विजेता प्रत्याशी के समर्थक और कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. वहीं जुलूस में एक व्यक्ति ने उत्साहित होकर अवैध पिस्टल से फायरिंग कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details