जोधपुर.जिले के बासनी थाने में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि उसका पति नाबालिग बेटी को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाता है.
इस पूरे मामले में महिला ने अपने ही पति के खिलाफ बासनी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जोधपुर में पिता की शर्मनाक करतूत पढ़ें-जोधपुर में 'लुटेरी दुल्हन' ने घर किया साफ, साढ़े 3 लाख देकर करवाई शादी, कुछ दिन बाद ही नकदी और आभूषण लेकर फरार
बासनी थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ बेटी को अश्लील क्लिप दिखाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है. इस संबंध में मामला भी दर्ज किया गया है. थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी पिता पिछले 2 माह से इस तरह की हरकत कर रहा था. कुछ समय बाद बुधवार को जब नाबालिग ने अपनी मां को इस बारे में बताया, तो वह पुलिस थाने पहुंची.
पढ़ें-रिश्ते शर्मसार! बेटी को वैश्यावृत्ति में धकेलना चाह रही कलयुगी मां, नाबालिग ने SP से लगाई गुहार
पुलिस के अनुसार पिता आदतन शराबी है अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह भी करता है. फिलहाल पुलिस की जांच इस मामले में जारी है.