राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर : भोपालगढ़ कस्बे में पिता-पुत्र मिले कोरोना पॉजिटिव - corona in rajathan

भोपालगढ़ कस्बे में पिता और पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिता को शुगर की समस्या होने और बेटे को सांस में तकलीफ होने के कारण उन्हें एंबुलेंस से जोधपुर रेफर किया गया है. वहीं, कस्बे में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है.

जोधपुर की खबर, corona positive in bhopalgar, जोधपुर में कोरोना का कहर
भोपालगढ़ में पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 2, 2020, 12:48 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रविवार सुबह प्रदेश से 561 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. बीते 12 घंटों में 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. वहीं जोधपुर के भोपालगढ़ कस्बे में एक पिता और पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद भोपालगढ़ चिकित्सा ब्लॉक में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है.

जिले में एक्टिव केस केवल 10 हैं, बाकी रिकवर होकर अपन घरों को लौट चुके हैं. पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी की अगुवाई में चिकित्सा विभाग की टीम पॉजिटिव मरीज के कस्बे में सम्पूर्ण व्यवस्था करने में जुट गई है. पिता-पुत्र के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जांच और सैंपल लेने के लिए टीम बनाई गई है.

यह भी पढ़ें :लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18,380 वाहन जब्त, 1.67 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला

वहीं पॉजिटिव आए मरीज जिनमें पिता को शुगर की समस्या होने और बेटे के सांस में तकलीफ होने के कारण उन्हें एंबुलेंस से जोधपुर रेफर किया गया है. मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ दिलीप चौधरी ने बताया कि भोपालगढ़ चिकित्सा विभाग ब्लॉक क्षेत्र में सभी गांवों में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज आने के बाद अभी तक 8 हजार ग्रामीणों की जांच सैंपल ले चुके हैं. क्षेत्र की चिकित्सा विभाग की टीमें लगातार सक्रिय कार्य कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details