भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले में भोपालगढ़ के पंचायत समिति परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र के सभागार में सन 2018 में दसवीं कक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों से राजस्थान प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने विद्यार्थियों को कहा कि बोर्ड परीक्षा अंतिम नहीं है जीवन में आगे कई परीक्षाएं होगी. इससे निराश होने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी विषयों को विद्यार्थी समान महत्व दें. बोर्ड परीक्षा से पूर्व प्री बोर्ड में विद्यार्थी मेहनत के साथ परीक्षा दें और सेवाओं का मूल्यांकन करें.