राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए सक्सेस का मंत्र

राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भोपालगढ़ में गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विद्यार्थियों से बातचीत कर उन्हें बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सफलता का मंत्र दिया है. डोटासरा ने बोर्ड परीक्षा से पहले तीन प्री बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों को सेवाओं का मूल्यांकन कर उसमें सुधार करने के लिए कहा है.

jodhpur news, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, rajasthan news, दिया सक्सेस का मंत्र, विद्यार्थियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग , शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों
सक्सेस का मंत्र

By

Published : Jan 16, 2020, 8:00 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले में भोपालगढ़ के पंचायत समिति परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र के सभागार में सन 2018 में दसवीं कक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों से राजस्थान प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सक्सेस का मंत्र

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने विद्यार्थियों को कहा कि बोर्ड परीक्षा अंतिम नहीं है जीवन में आगे कई परीक्षाएं होगी. इससे निराश होने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी विषयों को विद्यार्थी समान महत्व दें. बोर्ड परीक्षा से पूर्व प्री बोर्ड में विद्यार्थी मेहनत के साथ परीक्षा दें और सेवाओं का मूल्यांकन करें.

पढ़ेंः जोधपुरः अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने इस बार दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा से पहले प्री बोर्ड का आयोजन किया है. इनमें 1 से 15 जनवरी और 16 से 31 जनवरी तक स्कूल स्तर पर और 3 से 12 फरवरी को जिला स्तर पर प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन होगा. विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर मेरिट में रहे बच्चों की उत्तर पुस्तिकाएं भी अपलोड की है. साथ ही शिक्षा विभाग में सहायक निदेशक अजय गुप्ता ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थी अपने आप में सुधार कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details