बिलाड़ा(जोधपुर).जिले में भारतीय किसान संघ के बैनर तले प्रदेश के किसानों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे प्रदेशव्यापी तहसील स्तर के धरना-प्रदर्शन छठे दिन भी जारी है. जिसमें बिलाड़ा उपखंड अधिकारी और तहसीलदार किसानों से वार्ता करने धरनास्थल पर आए. उसके बाद सरकारी प्रशासनिकअधिकारियों व धरने का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष तुलछाराम राठौड़ और संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को जब तक पूरा नही करेगी, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.
21 सूत्रीय मांगों को लेकर बिलाड़ा के किसानों का लगातार धरना प्रदर्शन जारी बता दें कि प्रदेश भर में 5 अगस्त को भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में तहसील स्तर पर किसान अपनी विद्युत, सिंचाई, मुआवजा, अनुदान-ऋण, मंडी-विपणन, आदि सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर चल रहे हैं. इसी कड़ी में बिलाड़ा तहसील के सैकड़ों किसान विभिन्न समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक को मुख्यमंत्री के नाम 21सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए थे.
कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे किसानों ने बारिश व धूप से बचने के लिए अब तंबू तक गाड़ दिया है. छह दिनों से चल रहे धरने व मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन का जवाब किसानों को देने के लिए सोमवार को बिलाड़ा उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक तहसीलदार, ताराचंद प्रजापत धरनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद उन्होंने किसानों से बात करते हुए कहा कि, उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचा दिया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त करते हुए धरना समाप्त करने की बात कही.
पढ़ें:बड़ी राहत : निजी अस्पताल में कोरोना का इलाज करवाने पर इन लोगों का सरकार उठाएगी पूरा खर्च...
धरने पर बैठे किसान व पदाधिकारी का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी करती है, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. इस मौके पर जोधपुर संभाग जैविक प्रमुख गायड़राम ढ़ाका, कार्यालय प्रमुख मंगलाराम आर्य, उपाध्यक्ष मोहनदास, मंत्री पुनाराम झांझावत, सहमंत्री रामचंद्र राठौड़, अणदाराम मुलेवा, घीसाराम, हड़मानराम, प्रभुराम, ओमप्रकाश बंजारा, चैलाराम सहीत सैकड़ों किसान मौजूद रहे.