फलोदी(जोधपुर). फलोदी से भाजपा विधायक पब्बाराम विश्नोई कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पब्बाराम विश्नोई ने मैसेज भेजकर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. फलोदी बीसीएमएचओ महावीर सिंह ने बताया कि विधायक पब्बाराम विश्नोई के साथ ही उनका पुत्र और पौत्र भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
पढ़ें:कोराना नियंत्रण कार्यों की समीक्षा के लिए सीकर पहुंचे प्रभारी सचिव
विधायक पब्बाराम विश्नोई ने अपने निवास स्थान जम्भेश्वर नगर लोहावट में खुद को होम आइसोलेशन में रखा है. साथ ही पुत्र और पौत्र भी होम आइसोलेशन में हैं. चिकित्सा टीम समय-समय पर उनकी जांच कर रही है. बता दें कि विधायक पब्बाराम 3 दिन पहले विधानसभा सत्र में शामिल हुए थे. विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के दौरान अन्य कई विधायक उनके संपर्क में आए थे. ऐसे में उनके संपर्क में आए विधायकों को भी क्वॉरैंटाइन में रहने की सलाह दी जा सकती है. जानकारी के मुताबिक फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई 3 दिन पहले विधानसभा सत्र में शामिल हुए थे. कई विधायक उनके संपर्क में आए थे.
पढ़ें:कोरोना से ठप पड़ी इंडस्ट्रीज की मदद के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार : भीलवाड़ा कलेक्टर
वहींं, इससे पहले रविवार रात भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने भी ट्विटर के जरिए खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. उन्हें भी होम आइसोलेशन में रखा गया है. बताया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलाेत से एक कार्यकर्ता कुछ दिन पहले घर मिलने आया था, जाे बाद में कोरोना पाॅजिटिव मिला. इसके बाद राजेंद्र गहलोत ने भी जांच करवाई तो कोरोना संक्रमित पाए गए. हालांकि, कोई लक्षण नहीं होने के कारण उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. राजेंद्र गहलोत और पब्बाराम विश्नोई ने पिछले 5-6 दिन के भीतर संपर्क में आए कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों से होम आइसोलेट होने और जांच करवाने की अपील की है.