राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jodhpur Cylinder Blast : घायलों के इलाज की मॉनिटरिंग कर रहे सीएम...जयपुर से पहुंचे डॉक्टर ने ली जानकारी

जोधपुर जिले के शेरगढ़ में सिलेंडर ब्लास्ट हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती घायलों के (Jodhpur Cylinder Blast) इलाज की व्यवस्थाओं पर सीएम अशोक गहलोत नजर बनाए हुए हैं. वहीं, शनिवार को जयपुर प्लास्टिक सर्जन प्रदीप गुप्ता भी जोधपुर पहुंचे, उन्होंने उपचार से जुड़ी जानकारी ली.

Jodhpur Cylinder Blast
Jodhpur Cylinder Blast

By

Published : Dec 10, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 4:58 PM IST

घायलों के इलाज की मॉनिटरिंग कर रहे सीएम

जोधपुर. जिले के शेरगढ़ के भूंगरा में गुरुवार को शादी समारोह के दौरान हुए हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती लोगों के इलाज की मॉनिटरिंग (Jodhpur Cylinder Blast) खुद सीएम अशोक गहलोत कर रहे हैं. वे दिन में तीन बार फोन करके जानकारी ले रहे हैं. वे लगातार उपचार की व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक भी ले रहे हैं.

पीसीसी सदस्य उम्मेद सिंह ने बताया कि हादसे के पीड़ितों को मुआवजा के चेक वितरण का काम शुरू हो गया है. मृतकों को पांच लाख रुपए चिंरजीवी योजना के तहत व दो लाख रुपए सरकार की तरफ से दिए जा रहे हैं. इसके अलावा हम दबाव बना रहे हें कि गैस ऐजेंसी एसोसिएशन की ओर से प्रत्येक को तीन तीन लाख रुपए मिले. साथ ही जिस परिवार में ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई है, उस परिवार को एक नौकरी भी दी जाए. जिससे परिवार को संबंल दिया जा सके. उन्होंने बताया कि सीएम गहलोत खुद इलाज की सारी व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं.

पढ़ें. Jodhpur Cylinder Blast: बारात जाने की हो रही थी तैयारी तभी हुआ धमाका, अब तक 5 बच्चों सहित 7 मौत...राहुल ने भी जताया दुख

शेरगढ की उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया ने बताया कि घायलों के मुआवजे के चैक (CM Gehlot is Monitoring treatment of injured) तैयार कर दिए हैं. इसके अलावा कुछ मृतकों को भी परिजनों को चेक दिए हैं. दोपहर में कैजुअल्टी होने से एक बार चैक वितरण रोका है. हमारी टीमें इस पर काम कर रही हैं. इस हादसे में अब तक 12 की मौत हो चुकी है, जबकि 40 का उपचार चल रहा है.

बेहतर उपचार दिया जा रहा हैःमुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर जयपुर SMS मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी (Compensation To victim of Jodhpur Cylinder Blast) विभाग के प्रोफेसर डॉ प्रदीप गुप्ता जोधपुर पहुंचे. उन्होंने झुलसे हुए घायलों के उपचार से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश भी दिए. डॉक्टर प्रदीप गुप्ता ने बताया कि यहां के डॉक्टर बेहतर उपचार कर रहे हैं, किसी भी तरह का प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया जा रहा है. यहां दो प्लास्टिक सर्जन भी हैं जो काम कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 11, 2022, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details