राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, 2 चढ़े पुलिस के हत्थे...3 मोटरसाइकिल बरामद - राजस्थान न्यूज

जोधपुर की चौपासनी शिवपुर थाना पुलिस ने बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराई हुईं 3 बाइक भी बरामद की है.

jodhpur police rajasthan news
चौपासनी शिवपुर थाना पुलिस ने 2 बाइक चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 23, 2020, 4:33 PM IST

जोधपुर. जिले की चौपासनी शिवपुर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बुधवार को बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराई हुईं 3 बाइक भी बरामद की है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

चौपासनी शिवपुर थाना पुलिस ने 2 बाइक चोरों को किया गिरफ्तार

चौपासनी शिवपुर थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुंदरकला ने बताया कि शहर में हर गुजरते दिन के साथ वाहन चोरी की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है. आए दिन शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. ऐसे में वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों ने वाहन चोर गिरोह को पकड़ने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने के अधिकारी लिखमाराम के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. जिसने मुखबिर की सुचना के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंःजोधपुरः जेल से भागे हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों ने पूछताछ में शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी करना कबूल कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 3 बाइक भी बरामद की हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य चोरी के मामलों में पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details