जोधपुर. जोधपुर पुलिस ने निकटवर्ती ग्राम चौखा के सरपंच चुन्नीलाल की हत्या की साजिश को फेल कर दिया है. बुधवार अल सुबह मंडोर थाना क्षेत्र की नागादड़ी की पहाड़ियों पर घेराबंदी कर पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की सतर्कता के चलते क्राइम की बड़ी घटना टल गई. आज अगर बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होती तो वे सरपंच की हत्या कर देते. इसके लिए पुलिस ने मंगलवार शाम से बुधवार अलसुबह तक ऑपरेशन सनराइज चलाया. पुलिस ने मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस साजिश का सूत्रधार इनामी बदमाश उम्मेद सिंह फौजी है. जो जयपुर में हाल ही हुए जी क्लब फायरिंग मामले का वांछित है. उम्मेद सिंह के तार रितिक बॉक्सर, रोहित गोदारा, अनमोल विश्नोई और लॉरेंस विश्नोई से जुडे़ हैं. प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि घटना को अंजाम देने के बाद वह रितिक बॉक्सर की गैंग में जान वाले था. इसके लिए उसकी लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल से लगातार बात हो रही थी.
पढ़ें.Banti Anjana murder case update: दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गांव के ही युवक ने दी थी हत्या की सुपारी
पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि जिला पूर्व की साइबर सैल के हेड कांस्टेल प्रवीण गहलोत को मंगलवार को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नागादड़ी की पहाड़ियों में कई दिनों से डेरा डाले हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने कुछ मुखबिरों को सक्रिय कर वहां भेजा तो पता चला कि बदमाशों के पास हथियार भी हैं.
शाम से अलसुबह तक चला आपरेशन
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बदमाशों की पुष्टि होने के बाद डीसीपी के निर्देशन में एडीसीपी नाजिम अली की अगुवाई में छह टीमें बनाई गईं. इसमें एसीपी राजेंद्र दिवाकर, एसीपी देरावर सिंह और चार थानों के एसएचओ को शामिल किया गया. साथ ही पुलिस के शार्प शूटर, कमांडो शामिल कर मंगलवार शाम को पहाड़ी के चारों और घेरा डालना शुरू किया. बदमाशों के भागने की स्थिति में आठ मोटरसाइकिल पर भी पुलिस की टीम तैयार रखी गई. दिन ढलने के साथ-साथ पुलिस का घेरा आगे बढ़ने लगा. बुधवार सुबह सूर्योदय से ठीक पहले करीब चार बजे पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस की हलचल सुन बदमाश जागे और भागने लगे, लेकिन पकडे़ गए. मौके से दो लोडेड पिस्टल और 70 कारतूस और दो मैग्जिन मिली.
पढ़ें.Convict arrested after 21 years: बहुचर्चित प्रबल प्रताप सिंह हत्याकांड का आरोपी 21 साल बाद गिरफ्तार
रेकी करने वाले ने किया फोन
डीसीपी अमृता दुहन ने बताया कि मौके से उम्मेद सिंह व रावलसिंह को पकड़ा गया था. उन दोनों से पूछताछ शुरू की गई. इस दौरान उनके फोन चालू थे. उनका रिकार्ड खंगाला गया तो उसमें रितिक बॉक्सर, अनमोल विश्नोई से संपर्क होने का पता चला. इस दौरान रावलसिंह के फोन पर ईश्वर सिंह का फोन आया जिसे पुलिस ने रावल से अडेंट करवाया. इस पर ईश्वर सिंह ने बताया कि सरपंच चुन्नीलाल घर से निकल गया है. इसके बाद पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो उम्मेद सिंह ने बताया कि वह सरंपच की हत्या करना चाहता है. इसलिए उसने ईश्वरसिंह व ईश्वर सोलंकी को चौखा में रेकी के लिए छोड़ रखा है. इसके बाद पुलिस ने एक टीम चौखा भेजी और दोनों को दस्तयाब किया.