भोपालगढ़ (जोधपुर).कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके चलते संक्रमण रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच जोधपुर-नागौर जिले की भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांवों से लगती सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही जिले की बॉर्डर से सटे गांवों की सीमा पर चौकियों की भी स्थापना की गई.
यह भी पढ़ें-COVID-19: उदयपुर के इस गांव में सोशल डिस्टेंसिंग की सदियों पुरानी परंपरा
वहीं बताया जा रहा है कि इतनी तैयारियों के बाद भी ऐसे रास्तों से चोरी छिपे लोग जिले के भीतर आ-जा रहे हैं. अब पुलिस ने ऐसे रास्तों को ब्लॉक करवा दिया है. इसके तहत कई जगह बेरिकेड्स भी लगाए गए हैं. कुछ जगहों पर सड़कों पर मिट्टी के ढेर लगाकर रास्ता बंद किया गया है. जोधपुर जिले के भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के नागौर जिले में जाने वाले रास्ते कड़वासाड़ा की ढाणी फांटा, भदौरा फांटा, मंगेरिया फांटा, बासनी हरिसिंह फांटा, डोडियाल फांटा की तरफ जाने वाली सड़क पर इसी तरह मिट्टी के ढेर और कंटीली झाड़ियां लगाकर रास्ता बंद किया गया है, ताकि वाहनों की आवाजाही नहीं हो.
यह भी पढ़ें-8 दिन बाद घर पहुंचा चिकित्साकर्मी, बेटी बोली- पापा आप पहले जैसेा नहीं रहे, आप बदल गए हैं..
भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल की ओर से लगातार इन रास्तों पर मॉनिटरिंग करते हुए कोई भी व्यक्ति को जोधपुर जिले की सीमा में नहीं आने के लिए सख्त कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. 24 घंटे तीन-तीन पारियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर इन रास्तों पर पहरा लगाया जा चुका है. प्रशासन की ओर से सभी रास्तों पर जेसीबी की माध्यम से गड्ढे खुदवाते हुए कटीली झाड़ियां रास्तों पर डालकर रास्ते का आवागमन बंद कर दिया गया है.