भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ उपखंड क्षेत्र के हिरादेसर गांव के बाबा रामदेव मंदिर परिसर में सोमवार को युवाओं ने कोरोना वायरस की जंग में जरूरतमंद मरीजों की सेवा के लिए रक्तदान शिविर लगाया.
21 युवाओं ने आगे आकर रक्तदान किया डॉ. अम्बेडकर रक्तदान सेवा समिति के कैलाश छाछिया ने बताया कि देश मे कोरोना महामारी के दौरान चल रहे लॉकडाउन के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए भोपालगढ उपखंड क्षेत्र के हिरादेसर गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन कर 21 यूनिट का रक्तदान युवाओं नेे आगे आकर किया गया.
पढ़ेंःझालावाड़: नौलखा किले के जंगलों में लगी आग, हजारों पेड़ पौधे जलकर हुए खाक
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया. इस दौरान योगेश जोशी, कमांडो सुनील नायल, घनश्याम गढ़वीर, मादुराम छाछिया, लक्ष्मण दिवराया, भंवरलाल छाछिया, जयकिशन, अशोक गर्ग, भागीरथ ग्वाला, ओमकार बंशीवाल, भूराराम नायक, ओमकार गढ़वीर, हरीश बंशीवाल, मोहित शर्मा, प्रेम पटवारी, मोहिन्दर सिंह, जितेंद्र ग्वाला, गजेंद्र जोशी, नन्दीप जोशी, लादूराम, हनुमान मेघवाल, नेमाराम प्रजापत, मनोहर मेघवाल, महेंद्र कटारिया, दिनेश धतरवाल, छोटू छाछिया द्वारा रक्तदान करते हुए देश हित में सहयोग दिया गया.