राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा 17 को जोधपुर आएंगे, तीन विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे जनसभा - Rajasthan Election 2023

राजस्थान विधानसभा चुनाव के सियासी मैदान में राजनीतिक दलों के बीच जारी रस्साकशी के दरमियान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 17 नवंबर को जोधपुर दौरे पर रहेंगे. नड्डा दो दिवसीय दौरे के दौरान कई जनसभाएं करेंगे.

BJP National President JP Nadda,  JP Nadda will come to Jodhpur
जेपी नड्डा 17 को जोधपुर आएंगे.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2023, 4:51 PM IST

जोधपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 17 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर आएंगे. इस दौरान नड्डा जोधपुर की बिलाड़ा, भोपालगढ़ और ओसियां विधानसभा में जनसभा करेंगे. साथ ही वे जैसलमेर भी जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा जोधपुर शहर में तीनों विधानसभा क्षेत्रों को लेकर संगठनात्मक बैठक भी लेंगे. माना जा रहा है कि नड्डा अगले एक सप्ताह में जोधपुर में होने वाली बड़ी सभाओं व रोड शो को लेकर बात करेंगे. साथ ही चुनावी समीकरण का विश्लेषण भी करेंगे. चुनाव के बीच जेपी नड्डा का यह दौरा सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है.

पढ़ेंः कांग्रेस का गारंटी रथ पहुंचा जोधपुर, तीनों विधानसभा में घूमेगा, वैभव बोले- अच्छे अंतर से कांग्रेस फिर सत्ता में आएगी

यह है कार्यक्रमःभाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवणसिंह बागड़ी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार सुबह जोधपुर पहुंचेंगे. वे एयरपोर्ट से सीधे ओसियां के लिए रवाना होंगे. ओसियां में भाजपा प्रत्याशी भैराराम चौधरी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. ओसियां के बाद नड्डा पिपाड़ में बिलाड़ा व भोपालगढ़ के भाजपा प्रत्याशी अर्जुनलाल गर्ग व कमसा मेघवाल के समर्थन में सभा करेंगे. यहां से नड्डा जैसलमेर जाएंगे, जहां भाजपा प्रत्याशी छोटू सिंह के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे शाम को जोधपुर आएंगे. यहां जोधपुर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों को लेकर संगठनात्मक बैठक लेंगे. वहीं, रात्रि विश्राम जोधपुर में करेंगे. बता दें कि इससे पहले जेपी नड्डा राजस्थान के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद 16 अक्टूबर को जोधपुर आए थे. इस दौरान उन्होंने मारवाड़ के नेताओं से बातचीत करते हुए सियासी नब्ज टटोली थी.

पढ़ेंः अशोक गहलोत बोले- दम है तो मुद्दों पर बहस करें, पीएम नरेंद्र मोदी व अमित शाह दुश्मनों जैसी बात कर रहे हैं

योगी के रोड शो व सभा की तैयारीः बताया जा रहा है कि जोधपुर में भाजपा पहले 23 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो करने वाली थी, उसे निरस्त कर दिया गया है. अब 22 नवंबर को जोधपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो व सभा हो सकती है. इसको लेकर भाजपा की तैयारियां शुरू हो गई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक अपने दौरे के दौरान जेपी नड्डा पूरे जिले में भाजपा की स्थिति को लेकर भी चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details